लखीमपुर में बड़ा सड़क हादसा, करीब एक दर्जन की मौत, कई की हालत गंभीर
लखीमपुर: कुशीनगर के बाद अब लखीमपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ ओवरलोड तेज रफ्तार टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर लखनऊ दिल्ली हाइवे पर उचौलिया के पापा ढाबे के पास खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, मैजिक में सवार करीब एक दर्जन लोगों की मौत की सूचना है , करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर घायल है जिन्हे अस्पताल भेजा गया है, सुबह सुबह नेशनल हाइवे पर हादसे के बाद कोहराम मच गया, एआरटीओ विभाग और पुलिस की सांठगांठ से रोजाना सड़कों पर दौड़ते है मौत को दावत देते ओवरलोड डग्गामार यात्रीवाहन जिसमे यात्रियो को ठूस-ठूसकर बैठाया जाता है और अधिकारियो की मिलीभगत से मौत को दावत दी जाती है, बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर से सीतापुर जा रही थी सवारियां।
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है,उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश देते हुए सभी प्रभावितों को राहत एवं हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment