BREAKING NEWS

Big story

News

Featured Post

केन्द्रीय रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने नोएडा, गौतमबुद्धनगर में रेफी एम फाईबर प्रा0लि0 कम्पनी की रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया

आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्वरूप अब नोएडा में दिखाई दे रहा : रक्षा मंत्री लखनऊ ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का केन्द्र बन रहा : मुख्यमंत्री केन...

Pageviews

BIG STORIES

Event more news

Latest Updates

Decommissioning Ceremony of the Indian Air Force (IAF) MiG-21 in Chandigarh

“The legacy of the MiG-21 will live on in India’s pursuit of Aatmanirbharta in defence. The aircraft symbolises the continuity of courage, discipline and patriotism that will inspire the development of indigenous platforms such as LCA-Tejas and the upcoming Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA),” stated Raksha Mantri Shri Rajnath Singh during the Decommissioning Ceremony of the Indian Air Force (IAF) MiG-21 in Chandigarh on September 26, 2025.


The ceremony marked the final operational sortie of the MiG-21, bringing to a close an illustrious chapter of more than six decades in the history of the IAF. Raksha Mantri underlined that when the world looks at India tomorrow, it should see a nation that began with the MiG-21 and now leads with futuristic defence technologies.

Shri Rajnath Singh saluted the valour and dedication of the air warriors of the IAF who have, through courage & sacrifice, safeguarded the sovereignty, unity and integrity of the nation. He paid glowing tribute to the MiG-21, describing it as more than just a machine, but rather a symbol of India’s rise in military aviation, a shield of national defence, and a faithful companion of the Armed Forces since its induction in 1963. Raksha Mantri pointed out that more than 11,500 MiG-21s were built worldwide, of which approximately 850 served with the IAF, which testify the aircraft’s popularity, credibility and multi-dimensional capabilities.

Raksha Mantri recalled how the MiG-21 proved its mettle in multiple theatres of war and conflict, from its decisive role in the 1971 war, where it attacked the Governor’s House in Dhaka under hostile conditions and hastened India’s victory, to its presence in the Kargil conflict, the Balakot airstrike, and Operation Sindoor. “In every historic mission, the MiG-21 carried the Tricolour with honour. Its contribution has never been limited to a single event or battle, it has been a pillar of India’s air power for decades,” he highlighted.

Highlighting the aircraft’s versatility, Shri Rajnath Singh described the MiG-21 as the “bird of all seasons” which excelled in every conceivable role as an interceptor deterring enemy aircraft, a ground-attack platform displaying offensive capability, a frontline air defence jet protecting Indian skies, and a trainer aircraft that groomed countless pilots. “The foundation of our highly skilled fighter pilots was laid on the MiG-21. Standing on this legendary platform, generations of air warriors learned to fly, adapt, and succeed in the toughest conditions. Its role in shaping India’s air strategy cannot be overstated,” he underlined.

Shri Rajnath Singh further stated that the MiG-21 performed far beyond expectations of both its designers and operators, evolving from a 1950s-era jet into a formidable, upgraded platform known by names such as Trishul, Vikram, Badal and Bison. He added that this adaptability is what kept the MiG-21 at the heart of the IAF’s inventory for so long. “The MiG-21 taught us never to fear change, but to embrace it with confidence. Today, India’s defence ecosystem, our research labs, academia, DPSUs, private sector, startups and youth is working in unison to take this legacy forward,” he underscored.

Raksha Mantri also addressed misconceptions regarding the age of the aircraft. He clarified that while the initial MiG-21s inducted in the 1960s and 70s were retired long ago, the aircraft in service until now were at most 40 years old, a lifespan considered normal for fighter jets worldwide. He underlined that the MiG-21 was continuously upgraded with advanced radars, avionics and weapon systems, thanks to the efforts of Hindustan Aeronautics Limited (HAL). Commending HAL engineers and scientists, he stated that their relentless work kept the aircraft technologically relevant and battle-ready for decades.

Shri Rajnath Singh emphasised that this farewell should not be seen merely as a ceremonial military tradition, but as an extension of India’s civilisational ethos. Drawing from Indian philosophy, he said, “Our ancient culture teaches us that divinity resides not only in living beings, but also in non-living objects. Just as we worship the earth, rivers, trees and tools that serve us, today’s farewell to the MiG-21 is an act of gratitude towards a machine that protected our skies and inspired confidence in our people for over 60 years.” He added that this moment was akin to the rituals performed for weapons on Dussehra, reflecting a continuity of respect towards all that empowers the nation.

Underscoring the special significance of Chandigarh as the venue, Raksha Mantri stated that it was this place that India’s supersonic journey began with the induction of the MiG-21 into No. 28 Squadron, the ‘First Supersonics’. “This soil has witnessed a glorious chapter that redefined India’s air power. Today, history comes full circle as we bid farewell to that very aircraft from the same place,” he added.

The ceremony was marked by a spectacular flypast led by Chief of the Air Staff Air Chief Marshal AP Singh, a rare and symbolic gesture that reflected the deep respect the IAF holds for the legendary aircraft. The event featured a series of aerial displays including a skydiving demonstration by Akash Ganga, formation take-offs by MiG-21s, the Badal and Panther formations, precision drill movements by the Air Warrior Drill Team, Surya Kiran Aerobatic Team and a symbolic flypast showcasing Jaguars and MiG-21s in a historical recreation of Combat Air Patrol. A joint MiG-21 and LCA Tejas flypast highlighted the transition from the legendary Bison to the indigenous Tejas.

A ceremonial switch-off of six MiG-21 aircraft in front of the dignitaries marked the culmination of the aircraft’s operational service. The aircraft document Form-700 was handed over to the Chief of the Air Staff by officers and airmen of 23 and Commanding Officer of 28 Squadron.

On this occasion, the Raksha Mantri also released a special commemorative day cover and stamp honouring the legacy of the MiG-21. He also made a visit to the Memory Lane museum, followed by a Bara Khana with air warriors and veterans.

Chief of Defence Staff General Anil Chauhan, Chief of the Naval Staff Admiral Dinesh K Tripathi, Chief of the Army Staff General Upendra Dwivedi, Secretary DDR&D & Chairman DRDO Dr Samir V Kamat and Financial Advisor (Defence Services) Dr. Mayank Sharma were also present on the occasion. The gathering witnessed the participation of senior officers of the IAF, veterans, engineers, technicians, ground crew and air warriors who have served with the MiG-21 over its long operational life.



बिजनौर : गुलदार के हमले को लेकर कांग्रेसियों ने उठाई जनता की आवाज़

बिजनौर : गुलदार के हमले को लेकर कांग्रेसियों ने उठाई जनता की आवाज़ 

रिपोर्ट : शकील अहमद, बिजनौर 

बिजनौर : गुलदार के हमले को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा उबाल पर है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। 

बिजनौर : गुलदार के हमले को लेकर कांग्रेसियों ने उठाई जनता की आवाज़

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गुलदार हमले के मुद्दे पर आवाज उठाने से पहले ही उन्हें घरों में नजरबंद कर दिया गया और उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने जाने से पहले ही नजर बंद कर दिया गया। उनकी पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद ओमवती के आवास पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने अभद्र व्यवहार किया। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक शिकायती ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने के लिए कांग्रेस जिला कार्यालय पर इकट्ठा हुए जहां पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें कार्यालय में ही रोक लिया।

बाइट-मीनू गोयल, पूर्व शहर अध्यक्ष

जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी कलेक्ट्रेट जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुलदार के आतंक से क्षेत्र में कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन प्रशासन ठोस कदम उठाने के बजाय कांग्रेसियों की आवाज को ही दबाने में लगा हुआ है। यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। 







आजियो स्टोर्स पर एचएसबीसी इंडिया के कार्डधारकों को मिलेंगे खास फायदे

आजियो स्टोर्स पर एचएसबीसी इंडिया के कार्डधारकों को मिलेंगे खास फायदे

• कई तरह के छूट और ईनाम भी 

• अभिनेत्री तारा सुतारिया बनी चेहरा

मुंबई, 26 सितंबर 2025:भारत के अग्रणी फ़ैशन ई-कॉमर्स डेस्टिनेशन, आजियो और एचएसबीसी इंडिया ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत एचएसबीसी इंडिया कार्डधारकों को आजियो, आजियो Luxe और आजियो Gram के फ़ैशन स्टोर्स पर विशेष सुविधाएं और लाभ मिलेंगे।

आजियो स्टोर्स पर एचएसबीसी इंडिया के कार्डधारकों को मिलेंगे खास फायदे  • कई तरह के छूट और ईनाम भी   • अभिनेत्री तारा सुतारिया बनी चेहरा

अलग अलग उपभोक्ता वर्गों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आजियो अपने चुनींदा स्टोर्स में तीन अलग-अलग तरह के कॉर्नर बनाएगा। रोज़मर्रा के फ़ैशन के लिए एचएसबीसी TRNDin (आजियो), लक्ज़री ब्रांड्स, डिज़ाइनर लेबल्स के लिए एचएसबीसी Vault (आजियो Luxe), और जेन-ज़ी के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए माइक्रो-ट्रेंड एचएसबीसी HAUL HUB (आजियो Gram)।

लॉन्च के अवसर पर आजियो के प्रवक्ता ने कहा: "एचएसबीसी के साथ हमारा सहयोग, फ़ैशन को ग्राहकों के और करीब लाएगा, साथ ही इससे कई तरह के फायदे और नया अनुभव भी मिलेगा। हम साथ मिलकर एक शक्तिशाली फ़ैशन इकोसिस्टम बना रहे हैं जो भारत में खरीदारी के तरीकों को बेहतर बनाएगा।"

एचएसबीसी इंडिया के इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग के प्रमुख, संदीप बत्रा ने कहा, "हम अपने ग्राहकों की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आजियो के साथ हमारी साझेदारी इसी दृष्टिकोण का प्रमाण है। इस सहयोग से हम अपने ग्राहकों को न केवल भारत के सबसे विविध फैशन पोर्टफोलियो तक पहुँच प्रदान कर रहे हैं, बल्कि विशेष अनुभव, पुरस्कार और सरल भुगतान सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं। यह सहयोग हमारे ग्राहकों को उनके व्यक्तित्व और आकांक्षाओं के अनुरूप विकल्प प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उनके खरीदारी के अनुभव का हर पल वास्तव में असाधारण बन जाएगा।"

इस खास साझेदारी की शुरुआत तारा सुतारिया के साथ हुई, जो इस अभियान का चेहरा हैं। मुंबई में एक हाई-फ़ैशन लॉन्च इवेंट में दिखाई गई दो स्टाइलिश विज्ञापन फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है। लॉन्च इवेंट में एक क्यूरेटेड फ़ैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें सीज़नल फैशन ट्रेंड दिखाए गए। इस स्टाइलिश इवेंट में बड़े पर्दे और ओटीटी से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की।

Video : का हाल बा? ....बिहार के लिए महागठबंधन की गारंटी, महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए

बिहार के लिए महागठबंधन की गारंटी

✨ बिहार के लिए महागठबंधन की गारंटी ✨  🔹 महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए  🔹 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज 🔹 भूमिहीन परिवारों के लिए 3 से 5 डिसमिल जमीन, जिसका मालिकाना हक महिलाओं को मिलेगा  : कांग्रेस महासचिव श्रीमती Priyanka Gandhi Vadra जी  📍 बिहार

🔹 महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए 

🔹 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

🔹 भूमिहीन परिवारों के लिए 3 से 5 डिसमिल जमीन, जिसका मालिकाना हक महिलाओं को मिलेगा

: कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi Vadra

📍 बिहार


का हाल बा? ....आप लोगों ने बहुत संघर्ष कर लिया है, अब बदलाव का समय आ गया है।

: कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती  प्रियंका गांधी जी

 📍 बिहार




Video Viral : मेरी सिम चालू करवाओ...बिजनौर में बीच सड़क पति-पत्नी भिड़े

Video Viral : मेरी सिम चालू करवाओ...बिजनौर में बीच सड़क पति-पत्नी भिड़े

रिपोर्ट  : शकील अहमद, बिजनौर 

बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के राजकीय बालक  इंटर कॉलेज के पास गुरुवार की सुबह उस वक्त एक हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया

Video Viral : बिजनौर में पत्नी ने बीच सड़क की पति की पिटाई

जब एक पत्नी ने अपने पति की बीच सड़क पर गिरेवान पकड़कर जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान काफी संख्या में लोगों के भीड़ मौके पर जमा हो गई। मारपीट की लाइव वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

दरअसल पूरा मामला बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के राजकीय बालक इंटर कॉलेज के पास का है जहां गुरुवार की सुबह करीब 7:45 बजे उस वक्त एक हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। जब एक पत्नी ने अपने पति की बीच सड़क पर गिरेबान पकड़कर जमकर धौल पूजा कर डाली। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।


बताया जा रहा है कि माजिद नूरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वह पेंटर का काम करता है उसकी शादी किरतपुर थाना क्षेत्र के किथोड़ा गांव की रहने वाली आफरीन के साथ 7 साल पहले शादी हुई थी महिला का आरोप है कि उसका पति उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है और उसे मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं करने देता है आज सुबह वह अपनी मौसी के यहां रुकी हुई थी तो 4:00 बजे वह उसे वहां से जबरदस्ती लेकर के आ गया और उसे मारने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि 6 महीने से उसका पति उसे छोड़कर गया हुआ था उसको बच्चों का भी कोई ऐसी फिक्र नहीं थी वह खुद ही अपने बच्चों को मां के यहां रहकर पाल रही है काफी देर तक हंगामा चलता




आफरीन के तीन बच्चे है जिसको वह मेहनत मजदूरी करके देहरादून में किराए का कमरा लेकर पाल रही थी तभी पति माजिद उसका आधार कार्ड लेकर देहरादून से भाग आया जिससे मालिक मकान ने आफरीन को निकाल दिया वह बेघर हो गई इस घटना के बाद 112 पर कॉल की तो पुलिस ने दोनों को महिला थाने भेज दिया 

बाइट : आफरीन, पत्नी


लीसा काइटली (Lisa Keightley) बनी मुंबई इंडियंस महिला टीम की मुख्य कोच

Lisa Keightley : लीसा काइटली बनी मुंबई इंडियंस महिला टीम की मुख्य कोच

काइटली, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीमों की कोच रही हैं

लीसा काइटली बनी मुंबई इंडियंस महिला टीम की मुख्य कोच

मुंबई, 25 सितंबर, 2025 : मुंबई इंडियंस ने आज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और दो बार की विश्व कप विजेता लीसा काइटली को अपनी महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। 

1997 और 2005 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रहीं काइटली महिला क्रिकेट की सबसे सम्मानित कोचों में से एक हैं। अपने शानदार खेल करियर और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और शीर्ष वैश्विक लीगों में कोचिंग के अनुभव के साथ, वह मुंबई इंडियंस टीम में बेजोड़ अनुभव और दूरदर्शिता लेकर आएंगी। मुंबई इंडियंस महिला टीम पहले से ही WPL के इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने केवल तीन सीज़न में दो चैंपियनशिप जीती हैं। 2023 और 2025 में वह WPL विजेता रही है।

लीसा काइटली का स्वागत- नीता अंबानी 

इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए नीता एम. अंबानी ने कहा, "हमें मुंबई इंडियंस परिवार में लीसा काइटली का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। लीसा ने अपने जुनून से क्रिकेट की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। उनका आगमन मुंबई इंडियंस के लिए एक रोमांचक व नया अध्याय है क्योंकि हम और ऊँचा उड़ने के लिए तैयार हैं।

टीम के साथ काम करने को उत्सुक- लीसा 

लीसा काइटली ने कहा, "मुंबई इंडियंस में शामिल होना सम्मान की बात है, एक ऐसी टीम जिसने WPL में कई मानक स्थापित किए हैं। मैं टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ ताकि हम अपनी सफलता को और आगे बढ़ा सकें और मैदान के अंदर और बाहर नई पीढ़ी को प्रेरणा देते रहें।"

स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज़

काइटली, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों महिला टीमों की कोच रही हैं। वह इंग्लैंड की पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने वाली पहली महिला थीं। उन्हें WBBL, द हंड्रेड और WPL में फ्रैंचाइज़ी कोचिंग का भी अनुभव है, और हाल ही में उन्होंने पिछले महीने द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को महिला खिताब जितवाया था। काइटली को एक स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता रहा है। काइटली ने 9 टेस्ट, 82 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।

#Two-time-World-Cup-winner-Lisa-Keightley-appointed-Head-Coach-of-Mumbai-Indians-Women


Ambani family’s Navratri celebration

The Ambani family’s Navratri celebrations were a heartfelt tribute to devotion, tradition, and togetherness. From the sacred rhythm of the aarti to the joyful beats of garba and the beautifully handcrafted décor

Ambani family’s Navratri celebration

Ambani family’s Navratri celebration

 – every element honoured the Goddess and showcased the craftsmanship of skilled artisans from Gujarat. Mrs. Nita Ambani offered a soulful ode to the Divine with her special performance, soaked in faith and festivity. 

#Navratri2025 #AmbaniFamily #GarbaNights #GujaratiTradition #FestiveSpirit #NitaAmbani #NavratriDecor_


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश की चेतावनी

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश की चेतावनी

निजीकरण का टेंडर होते ही सामूहिक जेल भरो आंदोलन:

आन्दोलन के लगातार 300 दिन पूरा होने पर बिजली कर्मियों ने भरी हुंकार : 

प्रान्त भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन : 

आरएफपी डॉक्यूमेंट गोपनीय रखने के समाचार से बिजली कर्मियों में उबाल

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने चेतावनी दी है कि यदि जोर जबरदस्ती करके निजीकरण का टेंडर निकाला गया तो टेंडर निकलते ही बिजली कर्मी समस्त जनपदों में सामूहिक जेल भरो आंदोलन प्रारंभ कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबन्धन की होगी ।



निजीकरण के विरोध में लगातार चल रहे आंदोलन के 300 दिन पूरा होने पर आज बिजली कर्मियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सामूहिक जेल भरो सत्याग्रह प्रारम्भ करने का संकल्प लिया।

राजधानी लखनऊ में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उप्र के केंद्रीय पदाधिकारियों ने आज शक्ति भवन मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और कहा कि बिजली कर्मी घाटे के झूठे आंकड़े,दमन और उत्पीड़न के नाम पर किसी भी स्थिति में निजीकरण की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे।

संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि यह विदित हुआ है कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन और आल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन के बीच यह तय हुआ है कि टेंडर की पूरी प्रक्रिया गोपनीय रखी जाय। इसके अंतर्गत पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पांच निगम बनाकर पांच अलग अलग टेंडर निकाले जाएंगे जिनमें एक लिंक दी जाएगी। लिंक तभी खुलेगी जब टेंडर  डालने वाली निजी कंपनी  पांच लाख रुपए का भुगतान करें साथ में यह शपथ पत्र भी देना होगा की लिंक खुलने के बाद आरएफपी डॉक्यूमेंट को कोई कंपनी सार्वजनिक नहीं करेगी।

संघर्ष समिति ने कहा कि ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन की निजी घरानों के साथ नियमित मुलाकात हो रही है और डिस्कॉम एसोशिएशन निजीकरण के मामले में बिचौलिए की भूमिका का निर्वाह कर रही है।   ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन के बीच में आ जाने के बाद से निजीकरण के मामले में लेन देन की चर्चा भी है।

संघर्ष समिति ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार की  भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है।ऐसे में टेंडर की पूरी प्रक्रिया और आरएफपी डॉक्यूमेंट को गोपनीय रखना बहुत गंभीर बात है और इस तरह सारी प्रक्रिया में ही भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

संघर्ष समिति ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो  संभवत: यह देश के इतिहास में पहली बार होगा की लाखों करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों को इतने गुपचुप ढंग से बेचा जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि आरएफपी डॉक्यूमेंट को छिपाना बहुत ही गंभीर मामला है।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में विगत 28 नवंबर से लगातार चल रहे आंदोलन के आज 300 दिन पूरे होने पर बिजली कर्मियों,संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने प्रदेश के समस्त जनपदों में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर संकल्प लिया कि वे किसानों और उपभोक्ताओं को साथ लेकर निजीकरण के विरोध में अपना आन्दोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया जाता।   

राजधानी लखनऊ में हुई विरोध सभा को शैलेन्द्र दुबे, जितेंद्र सिंह गुर्जर, अजय कुमार, बलबीर सिंह यादव, महेन्द्र राय, पी के दीक्षित, सुहेल आबिद,श्री चन्द ,दीपक चक्रवर्ती, मोहम्मद इलियास , प्रेम नाथ राय, सरजू त्रिवेदी ने मुख्यतया सम्बोधित किया।    

राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

https://x.com/UPRVPAS/status/1970479586551959682?t=1po1rMq1VL-XUNrU_4a3pw&s=19


#stop_privatization_of_uppcl
@narendramodi
@myogiadityanath
@myogioffice
@aksharmaBharat
@ChiefSecyUP
@spgoyal
@UPGovt
@UPPCLLKO
@chairmanuppcl
@yadavakhilesh
@RahulGandhi
@Mayawati
@aajtak
@ABPNews
@ZeeNews
@News18India
@ndtv
@timesofindia
@IndianExpress
@TheEconomist
@EconomicTimes

यूपी के 31 अस्पतालों में 10.74 करोड़ के उपकरण होंगे स्थापित

यूपी के 31 अस्पतालों में 10.74 करोड़ के उपकरण होंगे स्थापित

प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति हुई प्रदान, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, रोगियों को मिलेगा उच्च कोटि का इलाज 

प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी

लखनऊ। 24 सितंबर : यूपी के 31 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए 10.74 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों को उच्च कोटि के इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। 

प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने का काम लगातार चल रहा है। यूपी के 31 अस्पतालों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। 10 करोड़ 74 लाख रुपये से अधिक के बजट की अस्पतालों को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बजट से आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे।

जांच व उपचार में मदद 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पतालों में आधुनिक उपकरण होने से रोगियों को जांच व उपचार में मदद मिलेगी। रोगियों को घर के नजदीक व संबंधित जिले में ही उपचार मिल सकेगा। इससे रोगियों का समय बचेगा। आवागमन व ठहरने का खर्च बचेगा। बड़े अस्पतालों से रोगियों का दबाव भी कम होगा।

इन जिलों को बजट की संजीवनी

वाराणसी, फिरोजाबाद, बदायूं, कासगंज, उरई, बागपत, अमेठी, लखनऊ के चार अस्पताल, औरेया, सीतापुर, अयोध्या, मथुरा, बुलंदशहर, मऊ, बांदा के दो अस्पताल, जालौन, मैनपुरी, महाराज गंज, भदौही, झांसी, बाराबंकी, मेरठ, फरुखबाद, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, हरदोई, जौनपुर को बजट की संजीवनी मिली है।

डिप्टी सीएम ने 500 करोड़ की लागत वाली 84 स्वास्थ्य इकाइयों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ आमूलचूल परिवर्तनः ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने 500 करोड़ की लागत वाली 84 स्वास्थ्य इकाइयों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

कहा, प्रदेश के सभी अस्पतालों को किया गया गया अपग्रेड, अत्याधुनिक उपकरणों की हुई स्थापना 

डिप्टी सीएम ने 500 करोड़ की लागत वाली 84 स्वास्थ्य इकाइयों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

लखनऊ, 24 सितंबर : 2017 के बाद से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। पूर्व की सरकारों में स्वास्थ्य विभाग की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी नहीं है। हमारी सरकार की प्राथमिकता आमजन को उच्चस्तर का गुणवत्तापरक उपचार उपलब्ध कराना है। हमने अपने अस्पतालों को अपग्रेड किया है। वहां अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की है। चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ सभी इकाइयों में मैन पावर भी बढ़ी है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। 


वे बुधवार को इंदिरा नगर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (ट्रेनिंग सेंटर) में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 500 करोड़ रुपए मूल्य की 84 नवीन स्वास्थ्य इकाइयों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज पूरे क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। 18 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले गए हैं। इन मेडिकल कॉलेजों के साथ ही 27 नए पैरा मेडिकल कॉलेज भी बनाए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हर दिन हमारे अस्पतालों में दो लाख से अधिक मरीज आ रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा से जुडे संस्थानों की संख्या इसमें शामिल नहीं है। 


उन्होंने जानकारी दी कि आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में 500 करोड़ रुपए मूल्य की 84 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है। इसमें जनपद सीतापुर में 200 शैय्या युक्त जनपद स्तरीय चिकित्सालय अति महत्वपूर्ण है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के मिशन को साकार करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

इन जिलों में हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण

लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, गाजीपुर, कौशाम्बी, बस्ती, मुजफ्फर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, गोण्डा, बागपथ, बलरामपुर, हाथरस, बदायूं, जालौन, एटा, मऊ, बलिया, भदोही, कानपुर नगर, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बहराइच, रामपुर, बिजनौर, संभल, चंदौसी, कुशीनगर, महाराजगंज, अमरोहा, गाजीपुर, फतेहपुर, संतकबीर नगर, प्रतापगढ़, सीतापुर, आजमगढ़, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, अम्बेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, उन्नाव, कानपुर देहात, बांदा, सिद्धार्थ नगर, शामली, हापुड़, रायबरेली, जौनपुर, मथुरा, मैनपुरी जिलों में स्वास्थ्य इकाइयों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण। 

एक वर्ष में खुले रिकॉर्ड मेडिकल कॉलेज

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समय 108 जनपदीय चिकित्सालय, 259 विशिष्ट चिकित्सालय, 972 सीएचसी, 3735 पीएचसी, 25774 स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं 22681 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पिछले वर्ष प्रदेश में 13 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज और पीपीपी मोड के आधार पर तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले गए। इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश में कभी भी एक वर्ष में मेडिकल कॉलेज नहीं खुले हैं। 

प्रदेश में बने पांच करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत लोगों को पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। 57 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क उपचार मिल चुका है, जिनमें नौ हजार करोड़ रुपए की धनराशि सरकार द्वारा वहन की गई है।

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्टर के हर क्षेत्र में हुआ काम

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के हर क्षेत्र पर काम हुआ है। प्राथमिक क्षेत्र में 21000 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों की पारदर्शी आधार पर भर्ती की गई, जिससे एक और ज़मीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ, वहीं हजारों बहनों को सम्माजनक रोज़गार मिला। हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए हमने आधुनिक डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल किया। जिला अस्पतालों में दिन और रात निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड सेंटर बनाया। जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश के जिला अस्पतालों में 5000 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाती है।

Next Gen GST बचत उत्सव

#UPCM Yogi Adityanath ने 'Next Gen GST बचत उत्सव' पर जनपद लखनऊ स्थित हजरतगंज में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया।

Next Gen GST बचत उत्सव'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'Next Gen GST' रिफॉर्म ने जहां उपभोक्ताओं को राहत दी है, वहीं बाजार की मजबूती और रोजगार सृजन का मार्ग भी प्रशस्त किया है। उपभोक्ताओं के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण GST रिफॉर्म का सबसे अधिक लाभ प्रदेश के व्यापारियों और ग्राहकों को होगा। यह ऐतिहासिक निर्णय उद्योग जगत को सशक्त बनाकर 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करेगा।

https://youtu.be/YPEDLiY76N8 

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन 22 सितंबर, 2025 से 'Next Gen GST रिफॉर्म' की नई दरें लागू हो चुकी हैं। इसमें बड़े पैमाने पर #GST में छूट आम उपभोक्ता को दी गई है, इसका लाभ सामान्य नागरिक तो ले ही रहा है, साथ-साथ बाजार में भी मजबूती आई है। त्योहारों के सीजन में यह बड़ा कदम उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है।

विद्यार्थियों के लिए नोटबुक, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री पर GST शून्य कर दिया गया है। इसी तरह, घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्रियों को 0% से 5% के दायरे में लाया गया है। जीवन रक्षक 33 प्रकार की दवाओं को भी पूरी तरह से GST से मुक्त कर दिया गया है। इस रिफॉर्म से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने, वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ महंगाई को न्यूनतम स्तर पर लाने में मदद मिलेगी। 

'विकसित भारत' की आधारशिला के लिए इस तरह के 'रिफॉर्म' अत्यंत आवश्यक थे। 'Next Gen GST रिफॉर्म' के लिए हम प्रधानमंत्री Narendra modi के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। केंद्रीय वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। देशवासियों/प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देते हैं...: #UPCM Yogi Adityanath

सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, 5 लाख रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता

सरकार पीड़ित परिवार के साथ : ब्रजेश पाठक

सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, 5 लाख रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता 

एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध होगी कठोरतम कार्रवाई 

भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय पुलिस के लाठीचार्ज में गंभीर घायल हो गए थे, इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी

सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, 5 लाख रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता

गाजीपुर/लखनऊ। 23 सितंबर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिजनों से भेंट कर उन्हें हर संभव मदद हेतु आश्वस्त करते हुए पांच लाख रुपए की त्वारित आर्थिक सहायता प्रदान की। डिप्टी सीएम ने कहा कि मामले की एसआईटी जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। 

मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के भाई शशिकांत उपाध्याय से भेंट की। गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय पुलिस के लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले को लेकर एसआईटी गठित कर जांच कराई जा रही है। 

मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों से भेंट की। उन्हें पांच लाख रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई और हर संभव मदद हेतु आश्वस्त किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। वे हमारे परिवार के सदस्य थे। उनके परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है, किसी भी व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।


लखनऊ : सआदतगंज क्षेत्र के युवक अली अब्बास की हत्या

लखनऊ : सआदतगंज क्षेत्र में युवक अली अब्बास की हत्या 

लखनऊ : सआदतगंज क्षेत्र में युवक अली अब्बास की हत्या

हत्या के संबंध में पुलिस का कहना है कि ... दिनांक 23.09.2025 को प्रातः 05.40 बजे थाना स्थानीय पर हत्या होने के सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर तत्काल थाना स्थनीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि मृतक अली अब्बास पुत्र आरिफ जमीर निवासी हातानूर बेग थाना सआदतगंज लखनऊ जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष थी, को पड़ोस में रहने वाले हिमालय प्रजापति ने अपने घर पर बुलाकर सोनू व सौरभ प्रजापति के साथ मिलकर अली अब्बास को लाठी डंडो से मारा पीटा, जिससे अली अब्बास उपरोक्त के सिर में गंभीर चोट लगी, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां पर अली अब्बास उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

मृतक के पिता आरिफ जमीर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम 01-हिमालय प्रजापति 02-सोनू 03-सौरभ पंजीकृत कर 02 हत्यारोपियों 

01-सौरभ प्रजापति पुत्र स्व0 हुबलाल उम्र करीब 30 वर्ष 

02-हिमालय प्रजापति पुत्र स्व0 कैलाश उम्र 26 वर्ष 

हत्या के आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

हत्या को लेकर पूछताछ का विवरण

हत्या के बाद पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपी अभियुक्तों ने बताया कि अली अब्बास का उनकी बहन से काफी दिनों से प्रेम प्रंसग चल रहा था, जिससे रंजिशन हम लोगों ने अली अब्बास को अपने घर पर बुलाकर मारा-पीटा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

सआदतगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत युवक अली अब्बास की हत्या की घटना के संबधं में पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी @DCPWEST1 द्वारा दी गई जानकारी 


Next Gen GST के संदर्भ में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद

Next Gen GST के संदर्भ में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद

Next Gen GST के संदर्भ में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद

#UPCM Yogi Adityanath ने 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर जनपद गोरखपुर में Next Gen GST के संदर्भ में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया।

#NextGenGST


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करने के साथ ही अन्नदाता किसानों एवं उद्योग जगत को सशक्त बनाकर 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करेगा।

'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर आज जनपद गोरखपुर में Next Gen GST के संदर्भ में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया।

घटी जीएसटी-मिला उपहार,
धन्यवाद मोदी सरकार!

जियो पेमेंट्स बैंक का 'सेविंग्स प्रो' लॉन्च, सेविंग्स को करेगा ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में ऑटो-इनवेस्ट

जियो पेमेंट्स बैंक का 'सेविंग्स प्रो' लॉन्च, सेविंग्स को करेगा ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में ऑटो-इनवेस्ट

ग्राहकों को मिलेगा अधिक रिटर्न 

•      निष्क्रिय बैंक बैलेंस से कमाई का मौका

जियो पेमेंट्स बैंक का 'सेविंग्स प्रो' लॉन्च, सेविंग्स को करेगा ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में ऑटो-इनवेस्ट •	ग्राहकों को मिलेगा अधिक रिटर्न   •      निष्क्रिय बैंक बैलेंस से कमाई का मौका

मुंबई, 22 सितंबर, 2025: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने 'सेविंग्स प्रो' के लॉन्च की घोषणा की है। यह सर्विस जियो पेमेंट्स बैंक में ग्राहकों की बचत को या कहें अतिरिक्त धन को स्वाचालित तरीके से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स के 'ग्रोथ प्लान' में निवेश कर देगी। सर्विस लेने वाले ग्राहकों को अपने निष्क्रिय पड़े पैसे पर अधिक कमाई का मौका मिलेगा। यह निवेश प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल ‘जियोफाइनेंस ऐप’ के माध्यम से की जाएगी।

ग्रोथ प्लान

सिर्फ कुछ ही क्लिक करने पर, कोई भी जियो पेमेंट्स बैंक खाताधारक सेविंग्स प्रो खाते में अपग्रेड कर सकता है। अपग्रेड करने पर ग्राहक अपने एकाउंट में पैसे की एक सीमा निर्धारित कर सकेंगे, जो शुरुआती चरण में ₹5,000 से शुरू होगी। खाते में इस सीमा से अधिक जमा, अतिरिक्त धनराशि स्वचालित रूप से कम जोखिम वाले चुनिंदा ओवरनाइट म्यूचुअल फंडों में निवेश कर दी जाएगी।

सेविंग्स प्रो

ग्राहक इस सुविधा के माध्यम से प्रतिदिन ₹1,50,000 तक का निवेश कर सकते हैं। रिडेम्पशन की प्रक्रिया भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार की जाएगी। ग्राहकों के पास अपने निवेश का 90% तक तुरंत रिडीम करने की सुविधा होगी, जिसकी अधिकतम तत्काल रिडेम्पशन सीमा ₹50,000 है। इससे अधिक राशि को 1 से 2 कार्यदिवसों के भीतर रिडीम किया जा सकेगा।

पूरी पारदर्शिता के साथ

खास बात यह है कि ग्राहक का अपने पैसे पर पूरा नियंत्रण रहेगा। यहां कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं होगा, कोई छिपा हुआ शुल्क या लॉक-इन पीरियड भी ग्राहक पर नहीं थोपा जाएगा। ग्राहक अच्छे  म्यूचुअल फंड देख सकते हैं, सीमा निर्धारित या संशोधित कर सकते हैं, और पूरी पारदर्शिता के साथ निवेश के रिटर्न को ट्रैक कर सकते हैं।

निष्क्रिय बैंक बैलेंस से कमाई का मौका

लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विनोद ईश्वरन ने कहा, "कम ब्याज दरों के माहौल में, आज के वित्तीय रूप से जागरूक ग्राहक अपनी बचत बढ़ाने के लिए बेहतर विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। सेविंग्स प्रो उन्हें निष्क्रिय बैंक बैलेंस को कमाई के अवसर में बदलने का मौका देगा। बिना किसी कागजी कार्रवाई, बिना किसी लागत और आसान पहुँच के साथ, हम एक भविष्य का उत्पाद पेश कर रहे हैं जो आज भारतीयों की धन प्रबंधन की इच्छा के अनुरूप है। "

कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग्स प्रो, वित्तीय निर्णय लेने को सरल बनाने और निवेश से जुड़ी बचत को हर भारतीय तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे अनुभवी और पहली बार निवेश करने वाले दोनों प्रकार के निवेशकों की सेवा के लिए तैयार किया गया है। लेकिन इन्वेस्टमेंट से पहले नियम व शर्ते ज़रूर पढ़ लें 

नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार नहीं है- अखिलेश यादव

नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार नहीं है- अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को हर क्षेत्र में बर्बाद कर दिया है।


किसानों को खाद-बीज नहीं मिलता है। अस्पतालों में दवाएं नहीं है। बिजली नहीं आती है। बिल ज्यादा आता है। जनता को बिजली को लेकर बहुत शिकायतें हैं। नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार नहीं है। हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। भ्रष्टाचार, लूट और बेईमानी चरम पर है। लोगों के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव हो रहा है। नेताओं पर झूठे मुकदमें लगाएं गये। सच को दबाया गया। अब इस सरकार की चलाचली की बेला है। इनका समय खत्म हो रहा। भाजपा ने नौ बजटों में जनता को कुछ नहीं दिया। झूठे वादे और झूठ के अलावा कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जाने वाली है। समाजवादी सरकार आयेगी। कारोबार बढ़ेगा। नौकरी, रोजगार मिलेगा। लोगों को न्याय मिलेगा। हर वर्ग के लिए काम होगा।

रविवार को इटावा में लॉयन सफारी भ्रमण के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इटावा लॉयन सफारी का जो सपना कभी नेताजी और समाजवादियों ने देखा था, आज वह आगे बढ़ रहा है। इटावा लॉयन सफारी को पूरे देश में प्रसिद्धि मिल रही है।  


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को खाद, बीज, बिजली और अन्य सुविधाएं नहीं दे पा रही है। प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हुई। खाद के लिए किसानों को लाइनें लगानी पड़ी। धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। फिर भी डीएपी, यूरिया नहीं मिली। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि जो सरकार खाद, बीज, पानी नहीं दे पा रही, फसलों की खरीद नहीं कर पा रही है। उसे हटा दें।


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोहम्मद आजम खां साहब समेत समाजवादी पार्टी के कई नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए। उन्हें परेशान किया। सरकार समाजवादी पार्टी नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। भाजपा सरकार एक तरफ टॉप टेन अपराधियों की सूची तक नहीं बताती वहीं दूसरी तरफ निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमों में जेल भेजती है। यह सरकार बहुत अन्याय और अत्याचार कर रही है। जनता सब देख रही है। आज थाने, से लेकर हर जगह एक ही जाति के लोगों का बोलबाला है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की। चुनाव लूट लिया। प्रशासनिक दबाव बनाकर अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी। लोकसभा चुनाव में अयोध्या की जनता ने भाजपा को हराया था। मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने हर तरह के हथकंडे अपनाएं। जाति के हिसाब से पोस्टिंग की। जाति के हिसाब से मंत्री लगाए, वोट पर डकैती डाला।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के काम करने के तरीके को पूरे देश की जनता जान चुकी है। भाजपा सरकार हर मामले में असफल हो चुकी है। अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। रुपया गिर रहा है। महंगाई बढ़ रही है। खाद, बीज नहीं है। नौकरी, रोजगार नहीं है। जिस दिन मीडिया और चैनल के लोग सच बोलना शुरू कर देंगे। भाजपा सरकार की असफलताओं को बताना शुरू कर देंगे यह सरकार चली जाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की आर्थिक और विदेश नीति फेल हो गयी है। आज दुनिया में भारत के मित्र देशों की संख्या घट गयी है। जिन्हें अब तक भारत का मित्र देश माना जाता था वे भी व्यापार में चिढ़ा रहे हैं। भारत से व्यापार और कारोबार छीन रहे हैं। भाजपा सरकार के पास इन सवालों का जवाब नहीं है। हम सभी ने देखा कि भारतीयों को बेड़ियां और हथकड़ी लगाकर वापस भेजा गया। अपमानित किया गया। इतना अपमान भारतीयों का कभी नहीं हुआ जितना भाजपा सरकार में हुआ। अब एच-1बी वीजा पर जो पाबंदियां लग रही हैं उससे भारतीय कम्पनियों और भारतीयों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कम्पनियों का कारोबार घटेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने दस वर्षों तक भारी टैक्स के जरिए जनता को लूटने का काम किया। भाजपा ने जनता से झूठे वाद किए। जनता को धोखा दिया। सरकार बताए कि जीएसटी बढ़ाकर इतने वर्शों तक जो मुनाफा कमाया है क्या उसे वापस करेगी? भाजपा सरकार ने दोषपूर्ण जीएसटी लगाकर व्यापार और व्यापारियों को उलझा दिया। सरकार ने भारी जीएसटी से बहुत मुनाफा कमाया। मुनाफाखोरी करायी। जनता महंगाई के बोझ से कराहती रही। सरकार अपना और अपने लोगों की तिजोरी भरती रही। जनता भाजपा सरकार को समझ गयी है। ये पहले टैक्स बढ़ाकर ज्यादा जीएसटी ले रहे थे। अब कम करने का ढिढ़ोंरा पीट रहे हैं। सरकार ने जनता पर भारी टैक्स का बोझ क्यों डाला था?

     

खास निर्देश : बिजली की विभागीय समीक्षा बैठक

शक्ति भवन में हुई बिजली की विभागीय समीक्षा बैठक 

विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिए गए 

शक्ति भवन में बिजली की विभागीय समीक्षा बैठक


खास कर मीटिंग में कहा कि :

- ईमानदार उपभोक्ताओं की सेवा में कोई कमी न हो, विजिलेंस के नाम पर उत्पीड़न कदापि न हो।


- ⁠सभी फीडरों पर आवश्यकतानुसार जले हुए ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाए।


- ⁠चोरी रोकने हेतु विजिलेंस एक्टिविटी को टार्गेटेड तथा प्रभावशाली बनाया जाय। खासकर बड़ी चोरी रोकने को प्राथमिकता दी जाए।


- ⁠ज़्यादा लाइन लॉस वाले फ़ीडरों पर ही विजिलेंस की कार्यवाही हो, अपनी मर्जी से विजिलेंस टीम कहीं भी छापेमारी न करे।


- ⁠छोटे उपभोक्ताओं एवं गरीब लोगों को परेशान न किया जाए।

- ⁠नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को आकस्मिक बकाये पर परेशान न किया जाए।


- ⁠50% से ज्यादा चोरी (लाइन लॉस) वाले फीडर पर प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर लगाए जाए। 


- ⁠नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित की जाए।


सबको शुभकामनाए 

@narendramodi @myogiadityanath @JPNadda @Bhupendraupbjp
@UPPCLLKO @EMofficeUP @MVVNLHQ @dvvnlhq @PuVVNLHQ @PVVNLHQ @KESCoHQ
#NayeBharatKaNayaUP
#GoodGovernance
#HumaraUP #VikasExpress

(Video) GST : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान

(Video) GST : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान 

(Video) GST : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान

Video .....



ऐसी धाकड़ है : गोल्ड जीतकर जुहा खान ने रोशन किया प्रदेश का नाम

ऐसी धाकड़ है.....गोल्ड जीतकर जुहा खान ने रोशन किया प्रदेश का नाम

बेटियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं…कभी शिक्षा, कभी विज्ञान, कभी सेना तो कभी खेल का मैदान।

गोल्ड जीतकर जुहा खान ने रोशन किया प्रदेश का नाम
हौसले बुलंद हों तो सपनों की उड़ान किसी पंख की मोहताज़ नहीं होती। यही साबित कर दिखाया है हरदोई जिले के पिहानी के सेंट जेवियर्स स्कूल की बेटियों ने, जिन्होंने पावरलिफ्टिंग, डेडलिफ्ट और बेंचप्रेस जैसी ताक़त के खेल में ऐसा धमाका किया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से सीधा राष्ट्रीय स्तर का टिकट हासिल कर लिया।

मेडल परेड - धाकड़ बेटियों का दम

47 किग्रा वर्ग में अभिलाषा सिंह ने रजत और सिमरन कौर ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 52 किग्रा में ऐशमन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम ऊंचा किया।


57 किग्रा वर्ग में ताक़त और जुनून की मिसाल बनीं जुहा खान...उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ़ सबका दिल जीता बल्कि पूरे स्कूल, प्रदेश और देश की शान बन गईं। इसी वर्ग में जसलीन कौर ने भी रजत पदक हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं 69 किग्रा वर्ग में वैष्णवी सिंह ने कांस्य पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई।

जुहा खान- देश की उम्मीद

इस पूरी उपलब्धि में सबसे चमकता हुआ नाम है जुहा खान का। हरदोई जिले के पिहानी की रहने वाली जुहा खान ने पूरे प्रदेश में पिहानी का नाम रौशन कर दिया...मैदान में उतरते ही जुहा खान का आत्मविश्वास और दमखम देखने लायक था। हर लिफ्ट के साथ उन्होंने यह साबित किया कि बेटियां किसी भी मायने में पीछे नहीं। इस मौके पर जुहा खान ने कहा-


"ये मेडल मेरी मेहनत और मेरे माता-पिता के भरोसे की कमाई है। जुहा खान का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बेटियों का हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं...यही वजह है कि बेटियां प्रदेश का नाम हर प्लेटफार्म पर रौशन कर रही हैं...जुहा खान ने कहा- अब मेरा सपना है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड जीतकर अपने स्कूल, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना है...जिसके लिए वो पसीना बहा रही है

विद्यालय परिवार की खुशी

विद्यालय अध्यक्ष नारायण चटर्जी, प्रबंधक राकेश पाल, निदेशिका मौसमी चटर्जी और प्रधानाचार्य मनीष श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर जीत की शुभकामनाएं।

सरकार की सोच – बेटियों का सशक्तिकरण

आज जब बेटियाँ हर क्षेत्र में जीत के परचम लहरा रही हैं, तो इसमें राज्य सरकार की नीतिया भी बड़ा योगदान दे रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा, खेल और स्वावलंबन हर स्तर पर मज़बूत आधार दे रहे हैं। परिणाम सामने है—पिहानी की ये बेटियां अब सिर्फ़ जिले या प्रदेश की नहीं, बल्कि पूरे देश की पहचान बनने जा रही हैं।

लखनऊ में 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम के अंतर्गत 'नमो मैराथन-NAMO YUVA RUN' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

'नमो मैराथन' जैसे कार्यक्रम स्वस्थ समाज की कुंजी हैं…

लखनऊ में 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम के अंतर्गत 'नमो मैराथन-NAMO YUVA RUN' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

लखनऊ में 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 'नमो मैराथन-NAMO YUVA RUN' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर युवाओं से 'नशामुक्त भारत' के संकल्प की ओर अग्रसर होने का आह्वान भी किया।

युवा शक्ति अपार ऊर्जा की प्रतीक है, वह सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़े तो यह राष्ट्र के लिए कल्याणकारी होता है।

आयोजन के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं!