BREAKING NEWS

Big story

News

मुरादाबाद-इल्मा को "इल्म" ने बना दिया IPS


मुरादाबाद: पिता की मौत के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे एक परिवार की होनहार लाडली ने साबित किया कि मेहनत और लगन के बूते हर मंजिल हासिल की जा सकती है, मुरादाबाद जनपद की रहने वाली इल्मा अफरोज ने सिविल सेवा परीक्षा में 217वीं रैंक हासिल की है, इल्मा की इस कामयाबी के बाद उसके घर में जश्न का माहौल है।

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में रहने वाली इल्मा अफरोज बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है, कुंदरकी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन काजी हबीब की पोती इल्मा के पिता काजी अफरोज की कई साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गयी थी, पिता की मौत के वक्त इल्मा महज चौदह साल की थी , काजी अफरोज किसान थे और इल्मा को बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनाना चाहते थे, कुंदरकी में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद इल्मा ने मुरादाबाद स्थित विलसोनिया इंटर कालेज से इंटर की पढ़ाई पास की, तंगहाली के दौर में मां सुहैला परवीन ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर इल्मा को कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी,इंटर पास करने के बाद इल्मा ने दिल्ली के सैंट स्टीफन कालेज में प्रवेश लिया और दर्शनशास्त्र में स्नातक की परीक्षा पास की, पढ़ाई में होशियार इल्मा ने आगे की पढ़ाई स्कॉलरशिप के जरिये की ओर इस दौरान इल्मा ने अमेरिका,लंदन और पेरिस में जाकर पढ़ाई की, पेरिस इंटरनेशनल कालेज और लंदन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई के दौरान इल्मा को अनेक वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का मौका मिला, इस दौरान इल्मा को आईएफएमआर और कंटेम्पररी साउथ एशियाई स्टडीज अवार्ड भी प्राप्त हुआ, पेरिस इंटरनेशनल कालेज से मानवाधिकार की पढ़ाई कर वापस लौटी इल्मा आईएएस बनना चाहती थी लेकिन उन्हें आईपीएस कैडर दिया गया है, इल्मा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन के क्लिंटक फाउंडेशन में सचिव रह चुकी है


अपनी मां को अपनी सफलता का श्रेय दे रही इल्मा का कहना है की उसकी मां ने तमाम मुश्किलों का सामना कर उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, दुनिया के कई देशों में रह चुकी इल्मा हमेशा से ही देश में काम करना चाहती थी इसीलिए अमेरिका में रहने के वावजूद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में हिस्सा लिया, अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करने वाली इल्मा समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और महिला अपराधों पर सख्त रवैया अपनाने के पक्ष में है



रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद

Post a Comment