BREAKING NEWS

Big story

News

सबसे कठिन यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट, 12वीं में रजनीश-आकाश, 10वीं में अंजलि ने किया टॉप



यूपी बोर्ड रिजल्ट: 

12वीं में रजनीश-आकाश, दसवीं में अंजलि ने किया टॉप
12वीं में रजनीश-आकाश ने 93.20% अंक किए हासिल
दसवीं में अंजलि को मिले 96.13% अंक 
इंटरमीडिएट में 72.43 फ़ीसदी छात्र पास
दसवीं में 75.16% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की

सबसे मुश्किल बोर्ड यूपी बोर्ड का रिजल्ट ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड (UP Board Intermediate High School) में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार ख़त्म हो गया है, बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए है, 12वीं में रजनीश शुक्ला-आकाश मौर्या ने टॉप किया है, दोनों ही छात्रों ने 93.20% अंक हासिल किये हैं, 10वीं की परीक्षा में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है, अंजलि को 96.13% अंक मिले हैं, आपको बता दें कि इंटरमीडिएट में 72.43 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं, वहीँ दसवीं में 75.16% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है l 




Post a Comment