BREAKING NEWS

Big story

News

ऑपरेशन क्लीन: हजारों के माल गाड़ी और चोरी के पशुओं संग दो धरे



मुरादाबाद: चोरी की बारदातों में शामिल दो लोगों को पुलिस ने चोरी की बरस के सिल्ली, कार और तीन चोरी के पशुओं के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस का दोनों से तमंचा कारतूस भी बरामद होने का दाबा है l  

ऑपरेशन यूपी क्लीन के तहत कटघर कोतवाली पुलिस ने अफजाल और इकरार निवासी गाँव मई थाना चंदौसी को बाइक, कार, ब्रास की सिल्ली और चुराए गए दो बकरे और एक बकरी के साथ गिरफ्तार किया है l पुलिस का दाबा है कि आरोपियों से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं l पुलिस के अनुसार दोनों ने छजलेट में कार और ब्रास लूटी थी तथा चोरी भी की थी l 

यूपी ब्रेकिंग.24 के लिए मुरादाबाद से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट 



Post a Comment