BREAKING NEWS

Big story

News

खोए मोबाइल पाकर झूमे लोग, लखनऊ पुलिस ने पेश की मिसाल


लखनऊ: राजधानी पुलिस के सराहनीय कदम से करीब पांच दर्जन से ज्यादा लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । अक्सर जब किसी व्यक्ति का मोबाइल खो जाता है तो पुलिस में शिकायत करने के बाद लोग अपने मोबाइल की वापसी की उम्मीद खो देते है । किसी का मोबाइल सालभर से गायब था तो किसी का 6 महीने से या किसी का 2 या 1 महीने से लेकिन उनके चेहरे पर खुशी तब आ गई जब महानगर स्थित एसपी टीजी ऑफिस से फोन गया कि  उनका फोन मिल गया है । जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अपना सेल फोन लेने आज एसपी टीजी ऑफिस पहुंचे और एसपी टीजी हरेंद्र कुमार और सर्विलांस सेल टीम  की मदद से उन्हें उनका मोबाइल वितरित किया गया ।


लखनऊ के ट्रांसगोमती ऑफिस में सर्विलांस टीम ने आज लोगों मे एक बार फिर उनके खोए मोबाइल वापस कर के उम्मीद की किरण जगा दी है । लखनऊ पुलिस की ट्रांसगोमती सर्विलांस टीम ने आज 56 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए जिससे अपना मोबाइल पाते ही लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई तो वहीं व्यापारियों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए एक प्रशस्ति पत्र और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया।

Post a Comment