BREAKING NEWS

Big story

News

Audio बिजली विभाग : ऊर्जा मंत्री ने अब तो खुद सुनाया बिजली के एक अधिकारी का ऑडियो, आप भी सुनिए.....किया निलंबित

Audio बिजली विभाग : ऊर्जा मंत्री ने अब तो खुद सुनाया बिजली के एक अधिकारी का ऑडियो, आप भी सुनिए.....किया निलंबित 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्स पर ऑडियो जारी किया और लिखा कि ......कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है।

यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के  चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा था। कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य टेक्नोलॉजी आधारित व्यवस्था मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है; विकल्प नहीं।

(सुनिए बातचीत का ऑडियो ......कैसा व्यव्हार है .....)

मैंने कहा था कि ऐसे कई ग़लत, असामयिक और अव्यवहारिक  निर्देशों के कारण जनता को परेशानी हो रही है। अधिकारी फ़ोन उठाना बिल्कुल ही बंद कर दिए हैं। तितलौकी थी ही, अब नीम पर चढ़ गई। और अनेक ऐसे ग़लत निर्णय हमारे बार-बार लिखित/ मौखिक रूप से मना करने के बावजूद हुए हैं। सबने मीटिंग में मुझसे असत्य बोला कि 1912 पर ही शिकायत करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है। मुझे उनकी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ।मैंने कई बार पूछा। हर बार वही असत्य सुनने को मिला।

वास्तविकता आप स्वयं सुनिए…

बिजली के अधिकारियों, कर्मचारियों को एक बार पुनः कह रहा हूँ कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। उनसे त्वरित और उचित भाषा में संवाद करें और समस्या का निराकरण करें।

अन्यथा परिणाम भयंकर होंगे।
———-
उस राजनेता का मुझे मिला ह्वाट्सऐप संदेश:

माननीय मंत्री जी,  बस्ती शहर के एक  बड़े  मुहल्ले में सुबह 10  बजे से लाइट नहीं है. रात्रि 8 बजे तक  बिजली विभाग के  जिम्मेदार अधिकारियों के फोन ना उठाने पर अधीक्षण अभियंता  बस्ती को काल करने पर उन्होंने जिस तरीके से बात की  उसको सुनकर आप स्वयं  जान  जाएंगे  कि public grievance के प्रति ये  कितने संवेदनहीन हैं तथा इनके अपने संबंधों से यह स्पष्ट होता है कि  सरकार  की छवि जानबूझ कर खराब  करने  में  लगे हुए है ।

Read More......

Reliance Q1 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नतीजे घोषित, शानदार रही पहली तिमाही

रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा

दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी

अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर

Uttar Pradesh.......

Viral Video : Sambhal-Mahak-pari: महक और परी का फूहड़ कंटेंट, महक परी कहते है ....क्या देख रिया है ..... 

सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक

बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड

प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त

यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप

नई गाइडलाइंस- अब अधिकतम 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम

जिसके बाद बस्ती के SE प्रशांत सिंह को निलंबित किया गया

बिजली उपभोक्ता की शिकायत के प्रति असंवेदनशीलता एवं अमर्यादित व्यवहार की घटना पर बस्ती के SE श्री प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है 


अन्य समस्त विद्युत अधिकारियों एवं कर्मियों को उपभोक्ता समस्याओं के प्रभावी एवं त्वरित समाधान हेतु पुनः निर्देशित किया गया है। सभी लोग जनसेवा में तत्पर रहें।

https://x.com/aksharmaBharat/status/1949454706264391841?t=EklEN1OcK8J20H0u0JnaUg&s=19

Post a Comment