संभल: संभल जनपद में लगातार दूसरे दिन भी एक युवती का शव मिला है l रेल ट्रेक पर मिले शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है l
गुमथल रेल फाटक के पास चंदौसी और गुमथल के बीच करीब 25 वर्षीय युवती का शव बीच रेल ट्रेक पर मिला है l युवती के सर में घाव है जिससे खून बह रहा था l बनियाठेर थाना पुलिस ने राहगीरों से युवती की शिनाख्त की कोशिश की परन्तु उसे कोई नहीं पहचान सका l पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l संभल जनपद में बीते दिन से अज्ञात युवतियों के शव मिल रहे हैं l बीते दिन गुन्नौर में भी एक युवती का शव मिला था l
Post a Comment