नगरपंचायत परिसर में मिला पलीता सुतली बम, दहशत,चेयरमैन ने दी बम होने की पुलिस को सूचना, पुलिस ने की जांच
संतकबीरनगर: कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नगरपंचायत मगहर के परिसर में शुक्रवार को मिले चार पलीता सुतली बम से दहशत फैल गई, इस घटना की सूचना चेयरमैन ने पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच चारो बम को पानी मे डाल कर उसे डिफियूज किया गया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है
शुक्रवार की शाम नगरपंचायत के कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार उर्फ झाबर ने परिसर में स्थित वाटर ओवरहेड टैंक के दक्षिणी दीवार के पास पड़े एक जग में पेंट ब्रश को उठाते समय उसकी नजर प्लास्टिक की थैली में पड़े कुछ बमों पर पड़ी, जिसकी जानकारी उसने अन्य कर्मचारियों और मौके पर मौजूद चेयरमैन पति राजेश बर्मा उर्फ गुडडू बर्मा को बताई, जिसमें प्लास्टिक की थैली में चार सुतली पतीला बम जिंदा रखे हुये थे, जिसको एक कर्मचारी ने पानी में डाल दिया जिससे वह निष्क्रिय हो गया,सूचना पर पहुंचे अपरपुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, सीओ सदर रमेश कुमार, प्रभारी कोतवाल भाग्यवती पांडेय हमराही सिपाहियों के द्वारा इसकी गहन जांच शुरू कर दी है।
चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा कि इस घटना में उनके विरोधियों का हाथ है, मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा है, साथ ही कर्मचारियों और सभासदों की जान का भी खतरा है, इसकी जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय, हम न्याय के लिये जहां भी जाना पड़े जाने को तैयार हैं,आगे बताया कि विरोधियों के द्वारा फेसबुक पर उनके खिलाफ भद्दी-भद्दी टिप्पड़ियां रोज की जा रही हैं, इसकी लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि लिखित तहरीर मिली है,मुकदमा कायम कर इसकी जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी, बमनिरोधी दस्ता आ जा रहा है, उसकी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि परिसर में मिली वस्तु क्या है
गंगेश्वर यादव की रिपोर्ट
Post a Comment