लखनऊ:-इबादतों और रहमतों का महीना रमज़ान शुरू होने के बाद से रोज़ेदारों में रोज़े और उस्से जुड़े कई सवाल ज़ेहन में होते है जिनको वो अपने उलेमाओं से जानना चाहते है, रोज़े में सवालों के अगर सीधे जवाब अपने उलेमाओं से फ़ोन पर घर बैठे मिल जाये तो क्या कहना, ऐसी ही कुछ बेहतरीन काम शिया उलेमा आज कल रमज़ान हेल्पलाइन के तौर पर चला रहे है
शिया उलेमा और शिया चाँद कमेटी के सद्र मौलाना सैफ अब्बास, पुराने लखनऊ के चौक इलाके में अपने ऑफिस से रमज़ान हेल्पलाइन चला रहे है, यह हेल्पलाइन पूरे रमज़ान यानी 30 दिन के लिए चलायी जा रही और दिए गए नंबरो पर दुनिया भर से लोग फ़ोन कर सीधे मौलाना सैफ अब्बास से इस्लाम और शरई मसलों की जानकारी हासिल कर सकते है, मौलना सैफ अब्बास के मुताबिक़ इस हेल्पलाइन में तमाम लोग रमज़ान और रोज़े से मुतालिक सवालात करके जवाब हासिल कर रहे है जिसमे ख़वातीन के साथ ग़ैर मुस्लिम लोग भी शामिल है।
बाइट, मौलना सैफ अब्बास, सद्र ,शिया चाँद कमेटी,
शिया उलेमा और शिया चाँद कमेटी के सद्र मौलाना सैफ अब्बास, पुराने लखनऊ के चौक इलाके में अपने ऑफिस से रमज़ान हेल्पलाइन चला रहे है, यह हेल्पलाइन पूरे रमज़ान यानी 30 दिन के लिए चलायी जा रही और दिए गए नंबरो पर दुनिया भर से लोग फ़ोन कर सीधे मौलाना सैफ अब्बास से इस्लाम और शरई मसलों की जानकारी हासिल कर सकते है, मौलना सैफ अब्बास के मुताबिक़ इस हेल्पलाइन में तमाम लोग रमज़ान और रोज़े से मुतालिक सवालात करके जवाब हासिल कर रहे है जिसमे ख़वातीन के साथ ग़ैर मुस्लिम लोग भी शामिल है।
बाइट, मौलना सैफ अब्बास, सद्र ,शिया चाँद कमेटी,
Post a Comment