रूमी गेट नया सेल्फी पॉइंट
लखनऊ: लखनऊ का रूमी गेट जी किसी पहचान का मोहताज नहीं, लखनऊ का रूमी गेट पूरी दुनिया में लखनऊ की पहचान के रूप में भी जाना जाता है, बड़े इमामबाड़े के पास इस रूमी गेट की अब एक नई पहचान देखने को मिल रही है ,शाम को रूमी गेट के पास खूबसूरत लाइटिंग इसे और भी सुन्दर बना देती है , इसी वजह से शाम में यहाँ पर सैकड़ो लोग आपको सेल्फी लेते दिखेंगे लोग शाम को रूमी गेट के पास आते ही सेल्फी लेने को रुक जाते है, और रूमी गेट के पास से सेल्फी लेते नज़र आते है तो शायद अब इसे नया सेल्फी पॉइंट कहने में कोई गुरेज़ नहीं होगा तो अब शायद नया सेल्फी पॉइंट बन चुका है रूमी गेट।
Post a Comment