BREAKING NEWS

Big story

News

लखनऊ-अंकुरम कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में समर कैम्प



लखनऊ: लखनऊ की बहुचर्चित आई केयर इंडिया के अंकुरम कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित किया एक माह तक चल रहे इस ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को कलात्मक क्रियाओं, खेल, संगीत जैसी गतिविधिया सिखाई जाती है, ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास करना है , इससे बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है , आई केयर इंडियन से राजेन्द्र सिंह ने बताया, "बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं । इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है जो उनके जीवन में भविष्य काल मे अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा ।"

वर्तमान समय में गोसाईगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय  मीसा और सलौली स्कूल में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें योग और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गयी, आई केयर इंडिया से राजेन्द्र सिंह ओर दीप सिंह का कहना है , "आज के समय मे स्वरक्षा की बढ़ती ज़रूरतों को देखते हुए विद्यालयों में इस तरह की ट्रेनिंग देना आवश्यक होता जा रहा है, इसी उद्देश्य से हमारे कार्यक्रम अंकुरम के तहत विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो ।"

इस मासिक ग्रीष्मकालीन शिविर में विद्यालय के सभी छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया और सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आई केयर इंडिया के  इंटर्न्स आकांक्षा, हीना ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया ।.



Post a Comment