मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस जिस अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त में पिछले एक महीने से भटक रही थी आज उसी युवती की हत्या के दो आरोपी पुलिस थाने में पहुंच गए, युवती की हत्या कर उसका शव मुरादाबाद जनपद में फेंकने वाले आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और घटना की जानकारी के लिए आरोपियों को लेकर मुरादाबाद पहुंच गई, मृतक युवती की हत्या प्रेम सम्बन्धों में मनमुटाव के चलते की गई थी और हत्या के बाद युवती के शव को दिल्ली से लाकर मुरादाबाद में फेंका गया था।
24 अप्रैल को मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे चौबीस पर रामगंगा पुल के नीचे एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था, युवती के हाथ पर आयशा लिखा हुआ था और गला घोंटने के बाद उसकी हत्या की गई थी, अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने आस-पास के जनपदों की पुलिस को सूचना दी और शव की शिनाख्त के लिए पोस्टर भी चस्पा किये गए, एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली तो मामला फाइलों में दब कर रह गया। आज दोपहर कटघर पुलिस उस वक्त हैरान रह गयी जब दिल्ली पुलिस दो युवकों को लेकर थाने पहुंची और अज्ञात युवती के शव को लेकर पूछताछ करने लगी।
दरअसल हाइवे किनारे फैंके गए युवती के शव को लेकर मुरादाबाद पुलिस को भले ही कोई जानकारी नहीं थी लेकिन दिल्ली पुलिस को युवती के गायब होने की जानकारी घटना के अगले दिन ही हो गयी थी, आयशा साहू नाम की युवती के पिता का नाम आलेख साहू है और युवती दिलशाद कालोनी शाहदरा दिल्ली की रहने वाली थी, छब्बीस अप्रैल को जीटीवी इंक्लेब थाने में युवती के पिता ने बेटी के गायब होने की सूचना दर्ज कराई थी और युवती को अक्सर घर छोड़ने आने वाले संजय पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर किया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को तलाश करना शुरू किया तो उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया जिसके बाद पुलिस ने संजय की तलाश में लगातार दबिश दी, पुलिस से लुकाछुपी कर रहा संजय आखिर दिल्ली पुलिस के हाथ लग गया और उसने युवती की हत्या कर शव फैंकने की बात कबूल कर ली, संजय से पूछताछ के बाद पुलिस ने विश्वास नगर शाहदरा के रहने वाले वरुण को भी हिरासत में लिया और दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।
जीटीवी इंक्लेब थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने मुरादाबाद पुलिस को बताया की संजय और आयशा के बीच प्रेम सम्बन्ध थे लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था, घटना वाले दिन संजय ने आयशा को मधु विहार होटल में मिलने बुलाया और साथ ही अपने दोस्त वरुण को भी बुलाया था, आयशा जब होटल पहुंची तो संजय और उसके बीच झगड़ा होने लगा, इसी दौरान संजय और वरुण ने उसका गला घोंट दिया और होटल में ही आयशा की मौत हो गयी।
हत्या के बाद दोनों हत्यारोपी आयशा के शव को गाड़ी में डालकर होटल से निकल गए और शव को मुरादाबाद लाकर हाइवे किनारे फैंक दिया, शव को ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी रात में ही गाड़ी लेकर वापस दिल्ली लौट गए, दूसरे दिन जब लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी तो मुरादाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव की शिनाख्त शुरू कर दी थी।
रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद
Post a Comment