BREAKING NEWS

Big story

News

जश्न ए मौलूद ए हरम

  लखनऊ एक शानदार महफिल का आयोजन

लखनऊ| हज़रत अली इब्ने अबुतालिब अस की विलादत के सिलसिले में इमाम बाड़ा आग़ा बाक़िर, चौक ,लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी जश्न-ए-मौलूदे हरम के उन्वान से महफ़िल – ए मक़ासिद का इनएकाद 12 रजब मुताबिक़ 25 फ़रवरी बरोज़ जुमेरात ब वक़्त 9 बजे शब को होगा | महफ़िल का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से क़ारी मोहम्मद नदीम नजफ़ी करेंगे | बादहु तिलावते कलामे पाक खतीबे इंक़ेलाब आली जनाब अब्बास इरशाद नक़वी महफ़िल को खिताब फरमाएंगे |
महफ़िल की सदारत के फ़राएज़ खतीबे सदाक़त आली जनाब मौलाना मुत्तक़ी ज़ैदी अंजाम देंगे | 
इस महफ़िल के कन्वीनर मुर्तुज़ा हुसैन उर्फ़ राजा हैं, जबकि इस महफ़िल की निज़ामत मशहूर शायर नय्यर मजीदी करेंगे |


Post a Comment