BREAKING NEWS

Big story

News

जोगीरामपुरी में गुलदार !

 


नजीबाबाद : जोगीरमपुरी रानीकोटा में दिखा गुलदार ग्रामीणों में दहशत

सूत्रों के हवाले से नजीबाबाद क्षेत्र के जोगीरमपुरी के समीप रानीकोटा को जाते हुए युवक को सड़क पर दिखा गुलदार युवक ने भाग कर बचाई जान,बता दे की मोईन पुत्र जियाउलहक निवासी रानीकोटा नजीबाबाद किसी कार्य से गया था वही  देर रात अपना काम निपटा कर बाईक से घर की और जा रहा था वही मोईन जोगीरमपुरी के समीप रानीकोटा कि और मुड़ा  तो उसने देखा रास्ते में गुलदार खड़ा है ये नज़ारा देख मोईन के होश उड़ गए और उसने वहा से भागकर अपनी जान बचाई और वहां गश्त कर रही थाना नगीना देहात रायपुर सादात की पुलिस से मदद मांगी और मोईन ने उन्हें गुलदार के बारे में बताया गश्त करते पुलिसकर्मियों ने मोईन की हालत देखी तो वो काफी डरा हुआ था पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित घर पहुंचाया मोईन ने अपने घर जाकर आपबीती सुनाई तो घरवालों सहित पूरे गांव में खबर आग की तरह फैल गई गांव वाले गुलदार के बारे में सुन दहशत में आ गए हालाकी विगत दिनों पूर्व रायपुर सादात ग्राम चुंडेली नवादा में एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था वही मुअज़्ज़मपुर सादात में दो बच्चो को जख्मी किया था तभी से  ग्रामीण डर के साय में जी रहे थे लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी गुलदार के पकड़े जाने कि कोई खबर नहीं आई इसलिए गांव वाले अपने खेतों में काम करते हुए भी डरते है गुलदार का आतंक कई गांव में छाया हुआ है कुछ दिन पूर्व अफज़लगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर में गुलदार ने 12 वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाया था तभी से गांव में गुलदार कि दहशत और बढ़ गई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसुवाई पोर्टल पर शिकायत कर गुलदार को पकड़े जाने की गुहार लगाई है गुलदार की दहशत ग्रामीणों में बनी हुई है ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।

Post a Comment