BREAKING NEWS

Big story

News

जहरीली शराब

 




 
चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 7 मौतें हो चुकी हैं और 9 लोग अभी प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। इस कांड को लेकर जहां अभी तक राजापुर एसडीएम सीओ आबकारी अधिकारी समेत 11 लोगों पर निलंबन की कार्यवाही की जा चुकी है वही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है हालांकि स्वास्थ्य विभाग राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा, भदेदु ,देवारी और बड़हर पुरवा में अभी भी नजर बनाए हुए हैं। जबकि मानिकपुर से भाजपा के विधायक आनंद शुक्ला ने 6 माह पहले आबकारी अधिकारी चतरसेन की कार्यशैली को लेकर शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन उसके बावजूद चतरसेन पर कोई कार्यवाही नही की गई थी। जबकि विधायक आनंद शुक्ला के पत्र को पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद ने भी संस्तुति की थी और जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे समेत कई पदाधिकारियो ने भी पत्र में दस्खत कर कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की थी। 

बाइट-आनंद शुक्ला(बीजेपी विधायक)


चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा भदेदूं , सूरवल ,देवारी ,और बड़हरपुरवा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9 लोग राजापुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रयागराज के लिए रिफर किए गए हैं जहां पर उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में लोगों के हालत बिगड़ने की सूचना मिली थी जिनको राजापुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था इस पर जिला प्रशासन चित्रकूट और स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचकर संज्ञान लिया था लेकिन जहरीली शराब का सेवन करने से बीते रविवार पांच ग्रामीणों की मौत हो गई थी और दो लोगों को प्रयागराज रिफर करने के बाद क्षेत्र के चार पांच गांव में स्वास्थ्य टीम तैनात कर जहरीली शराब का सेवन करने वालों को बात किया गया जिसमें से आज पांच और लोगों को हालत बिगड़ने पर प्रयागराज स्वरूप रानी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था जिसमें से दो लोगों की आज और मौत हो गई हैं जबकि 9 लोगों का इलाज अभी भी प्रयागराज में चल रहा है जिसमें से दो की हालत ठीक बताई जा रही है जबकि 7 लोगों को आईसीयू में रखा गया है। 

बाइट- डॉ विनोद कुमार यादव( मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट)


वहीं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल ने बताया कि कल शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 7 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है चार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है

बाइट- अंकित मित्तल (पुलिस अधीक्षक चित्रकूट)


Post a Comment