BREAKING NEWS

Big story

News

अवैध शराब बरामद




बिजनौर पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर छापा मारकर 28 पेटी हरियाणा मार्का अवैध  शराब पकड़ी है पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी हवेली रवाना कर दिया है पकड़ी गई शराब की कीमत बाज़ार में 14 लाख रुपए है

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के शैरगढ़ी तिराहे पर पुलिस ने दो फर्जी नंबर प्लेट  लगी सेंट्रो और स्विफ्ट कार चैकिंग के लिए रोका 

चैकिंग के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गाड़ियों में शराब बरामद हुई, शराब सेंट्रो गाड़ी की खिड़कियों में छिपा कर भरी गई थी हरियाणा से लाई जा रही ये शराब पंचायत चुनाव में बाटने के लिए लाई जा रही थी

मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों   संजीव शर्मा मुरादाबाद और किशन  राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है







Post a Comment