BREAKING NEWS

Big story

News

Viral Video, उत्तर प्रदेश, पीलीभीत : डूबती इंसानियत को "फैसल" का सहारा, ऐसी इंसानियत को सलाम...फैसल ने खुद की जान जोखिम में डालकर शुभम की जान बचाई

Viral Video, उत्तर प्रदेश, पीलीभीत : ऐसी इंसानियत को सलाम...फैसल ने खुद की जान जोखिम में डालकर शुभम की जान बचाई 

सोशल मीडिया पर वॉयरल एक वीडियो मतलब और नफरत के इस दौर में मोहब्बत और इंसानियत की एक सच्ची घटना, यूपी की पीलीभीत में हाईवे पर बच्चे को बचाने के चक्कर में शुभम की कार तालाब में जा गिरी थी 

Viral Video, उत्तर प्रदेश, पीलीभीत : ऐसी इंसानियत को सलाम.....फैसल ने खुद की जान जोखिम में डालकर शुभम की जान बचाई

तालाब में कार चालक शुभम कार में फंसा हुआ था। और निकल नहीं पा रहा था। शुभम के पास समय बहुत कम था। फिर तालाब में एक युवक नाव लेकर दिखाई देता है "फैसल" ने अपनी जान जोखिम में डालकर शुभम को कार से सुरक्षित बाहर निकाला।

शुभम को बचाने में फैसल की नाव भी डूब गई पर फैसल ने शुभम का हाथ नहीं छोड़ा फिर एक और युवक की मदद से शुभम की जान बचा ली। 

डूबती इंसानियत को फैसल का सहारा 

फैसल ने अपनी जान दांव पर लगाकर शुभम को सुरक्षित बाहर निकाला 


पीलीभीत में बृहस्पतिवार सुबह गौहनियां तालाब पर जो देखने को मिला, उसने साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है। तालाब में डूबती कार, अंदर फंसा शुभम और किनारे पर खड़े सैकड़ों लोग, जिनकी सांसें अटकी थीं, लेकिन हिम्मत जवाब दे गई थी। फैसल तालाब में मछली पकड़ रहा था। जैसे ही उसने लोगों की चीखें सुनीं, उसने नाव को तेजी से कार की ओर मोड़ दिया। कार पानी में गहराई तक जा चुकी थी, शुभम अंदर फंसा था और समय बेहद कम। फैसल ने बहादुरी से अकेले ही संघर्ष शुरू किया, लेकिन तभी अचानक कार पूरी तरह डूबने लगी और उसकी नाव भी उलट गई। वह भी पानी में था, फिर भी फैसल ने शुभम को नहीं छोड़ा।

पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह बच्चे को बचाने को बचाने के चक्कर में एक कार गौहनियां चौराहे के पास तालाब में जा गिरी। कार में फंसे चालक शुभम को तालाब में मछली पकड़ रहे नाविक फैसल और एक अन्य युवक दिनेश ने जान जोखिम में डालकर सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने तालाब से कार को बाहर निकाला।

सुबह करीब 10:30 बजे मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी शुभम तिवारी (30) कार से अवधनगर कॉलोनी से टनकपुर हाईवे की ओर जा रहे थे। काशीराम बरातघर के पास अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। कुछ ही देर में कार पानी में बहकर अंदर चली गई और डूबने लगी थी। फैसल ने अपनी जान पर खेलकर शुभम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

Post a Comment