"120 बहादुर" फिल्म : अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर के साथ फिल्म को लखनऊ के पलासियो मॉल के थिएटर में देखा
लखनऊ, दिनांकः26.11.2025 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर के साथ उनके द्वारा अभिनीत फिल्म ’120 बहादुर’ को यहां राजधानी लखनऊ के पलासियो मॉल के थिएटर में देखा।
यह फिल्म 1962 में भारत और चीन युद्ध के दौरान रेजांगला में भारतीय सैनिकों के अदम्य में शौर्य और पराक्रम की वीरता पर आधारित है। युद्ध में भारतीय सेना के 120 अहीर सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांगला पोस्ट पर अपनी जान की परवाह किए बिना अदम्य साहस दिखाते हुए मातृभूमि की रक्षा की। फिल्म के शो के दौरान अभिनेता फरहान अख्तर अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे।अखिलेश यादव के साथ पार्टी के विधायकों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखकर वीर सैनिकों के अदम्य साहस और वीरता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री यादव ने इस प्लासियो मॉल का निर्माण अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कराया था।
फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह फिल्म ‘120 बहादुर‘ हमारे वीर जवानों की वीरता पर आधारित सच्ची घटना है। हमारी सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है। हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में सीमा की रक्षा करते हैं। यह फिल्म सच्ची लड़ाई पर है। फिल्म में दिखाया गया है कि हमारी बहादुर सेना ने किस तरह से शत्रु का सामना किया और बहादुरी से युद्ध लड़ा। मेजर शैतान सिंह को उनकी वीरता के लिए परमवीर चक्र मिला।
श्री यादव ने कहा कि हम लोग अपनी बहादुर सेना का सम्मान करते है। नई पीढ़ी को सेना की वीरता को देखना चाहिए। हम सभी लोगों को अहीर जवानों की वीरता पर गर्व है। सभी ने देखा कि किस तरह से जवानों ने चीनी सेना का मुकाबला किया और अपनी मातृभूमि की रक्षा की। जवान विपरीत परिस्थितियों में भारत माता की रक्षा के लिए लड़े।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अहीर रेजीमेंट की मांग अपने चुनाव घोशणा पत्र में भी की थी और हमारी मांग है कि जितने लोग जिन-जिन रेजीमेंट की मांग कर रहे हैं सबको बनाया जाना चाहिए। बड़े पैमाने पर हमारे नौजवान वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते है। भारत मां की रक्षा करना चाहते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा फौज की भर्ती हो और ज्यादा से ज्यादा रेजीमेंटे बने। श्री यादव ने इस अवसर पर फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं काफी लम्बे समय के बाद थियेटर में मूवी देखने आया हॅूं। युवाओं को देषभक्ति ऐसी फिल्में देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार चीन के साथ व्यापार को बढ़ा रही है। भारत का पूरा बाजार चीन के सामानों से भरा पड़ा है। चीन हमारे बाजार पर कब्जा कर रहा है। सीमा पर घुसपैठ कर रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति फेल है। इस सरकार में देष की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। सीमाएं सिकुड़ रही है।
Read More :
Voter List Rahul Gandhi : नया खुलासा
Video Nitin Gadkari : खराब सड़कों को लेकर बड़ा फैसला
Tira makes its first move into makeup category with the launch of Peptints
वोटर लिस्ट का अध्ययन करें, फर्जी वोटर पहचानें, शिकायत करें
अखिलेश यादव का संदेश :
सच्ची घटना पर आधारित ‘120 बहादुर’ जैसी सच्ची देशभक्ति की फ़िल्म हर सच्चे देशभक्त को देखनी भी चाहिए और दूसरों को देखने के लिए कहना भी चाहिए, जिससे आज की नयी पीढ़ी भी सैनिकों के बलिदान की गौरव गाथा से परिचित हो सके। अभिनेता से लेकर फ़िल्म से जुड़े हर पक्ष का काम सराहनीय है। सबको अच्छे काम के लिए बधाई और शुभकामनाएँ!
जो फ़िल्में किसी छिपे हुए उद्देश्य की पूर्ति के लिए ज़बरदस्ती बनाईं और उससे भी ज़्यादा ज़बरदस्ती करके दिखाई जाती हैं, ये फ़िल्म उन सबसे अलग है। जो ऐसी ज़बरदस्ती की फ़िल्म बनाते हैं वैसे नेगेटिव लोगों को भी इस तरह की पॉज़िटिव फ़िल्म देखनी चाहिए।
हम सरकार से इस फ़िल्म को ‘टैक्स फ़्री’ करने की माँग करते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इस फ़िल्म को देख सकें और ‘120 बहादुरों के शहीद होने की सच्ची घटना’ का सकारात्मक संदेश हर देशवासी तक पहुँचे सके।
#120Bahadur
#Battle_of_Rezang_La






Post a Comment