BREAKING NEWS

Big story

News

गोरखपुर में सपा का प्रतिनिधिमंडल

 



10 अप्रैल।गोरखपुर।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सपा प्रतिनिधि मण्डल आज गोरखपुर के थाना बडहलगंज स्थित ग्राम मकरन्दपुर में राकेश चौरसिया की गत दिनो हुई हत्या प्रकरण मे जांच करने पहुंचा।प्रतिनिधि मण्डल मे समाजवादी पार्टी के पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा एम०एल०सी० सन्नी यादव पूर्वमंत्री राम भुआल निषाद सपा जिलाध्यक्ष गोरखपुर नगीना प्रसाद सहानी कृष्णभान सिंह सैथवार दीपक दीप चौरसिया परिवार जनो से मुलाकात की।श्री विश्वकर्मा ने मृतक के पिता मानिकचन्द चौरसिया से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि 3अप्रैल को रात्रि मे सो रहे राकेश चौरसिया के उपर पेट्रोल गिराकर जला दिया।पुलिस  प्रशासन अभी तक हत्यारो की गिरफ्तारी करने में नाकामयाब रही।घटना स्थल पर पार्टी व चौरसिया समाज के सैकडो कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद थे।श्री विश्वकर्मा ने एस एच ओ बडहलगंज से तत्काल कार्यवाही करने के लिये कहा।सम्पूर्ण रिपोर्ट माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को प्रेषित की जायगी।

शिव प्रकाश विश्वकर्मा

Post a Comment