BREAKING NEWS

Big story

News

31 सीएचसी पर लगेंगे 10.49 करोड़ के हाईटेक उपकरण


*31 सीएचसी पर लगेंगे 10.49 करोड़ के हाईटेक उपकरण*

शासन स्तर से मिली हरी झंडी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी

प्रदेश के 17 जिलों में नवनिर्मित 31 सामुदायिक केंद्रों में होंगे स्थापित 

लखनऊ, 29 जुलाई 

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाए जाने की कवायद तेज है। अस्पतालों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। नवनिर्मित अस्पतालों में इन उपकरणों की स्थापना को लेकर शासन स्तर से हरी झंडी मिल गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि आमजन को निःशुल्क और गुणवत्तापरक उपचार उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसमें कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के 17 जिलों में नवनिर्मित 31 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन हेतु उपकरणों की स्थापना के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत कर दी गई है। इन उपकरणों की स्थापना के लिए 10.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें बाराबंकी जिले के सिद्धौर, जहांगीराबाद, बरेली के फतेहगंज पश्चिम, बिथरी चैनपुर, बस्ती के बहादुरपुर, कुदरहा, पीलीभीत के बरखेड़ा, झांसी के बमौर, चिरगावां, गरौठा, समथर, सहारनपुर के सढ़ौली कदीम, रणखण्डी, अम्बेहटा पीर, अम्बेहटा चांद, जहौदा पाण्डा, रायबरेली के रोहनिया, फैजाबाद के हैदरगंज, आगरा के खंदौली, मैनपुरी के जागीर, मुरादाबाद के कुन्दरकी, अलीगढ़ के गंगीरी, बेसवा, उन्नाव के औरावां, शामली के कुहाना, ऊन, बलिया के रतसड, एटा के अवागढ़, सकीट, शीतलपुर एवं गोरखपुर के उसवांबाबू सीएचसी शामिल हैं। 


*ट्रामा सेंटर को 3.01 करोड़ की संस्तुति*

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार योजना के सेक्टर 3 में निर्माणाधीन ट्रामा सेंट्रर की स्थापना के लिए भी मानकों के अनुसार उपकरणों एवं साज-सज्जा की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हो गई है। इन योजना के तहत 3.01 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ-साथ, अन्य सरकारी अस्पतालों एवं सीएचसी पर भी लगने वाले उपकरणों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Post a Comment