BREAKING NEWS

Big story

News

रिश्वत के आरोप में गोंडा मेडिकल कॉलेज के दो एक्सरे टेक्नीशियन निलंबित



डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान


लखनऊ। 24 जुलाई

गोंडा मेडिकल कॉलेज के दो एक्सरे टेक्नीशियनों को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया में रिश्वत लेते उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपी एक्सरे टेक्नीशियन को निलंबित करने के आदेश दिए। सोमवार को दोनों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया।

गोंडा के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में एक्सरे टेक्नीशियन अशोक कुमार सिंह और अमित पांडेय तैनात थे। बीते दिनों धनउगाही का एक वीडियो वायरल हुआ। इसका डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया। दोनों पर कार्रवाई की संस्तुति की। डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों से उगाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की घटनाओं से विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिरोजाबाद में आईफ्लू के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सीएमओ से कहा कि सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया जाए। सभी मरीजों को बेहतर व निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाए। उधर, डिप्टी सीएम ने बदायूँ स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में चूहों से निपटने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि चूहों से वार्ड व आईसीयू-वेंटिलेटर यूनिट में बचाव के इंतजाम किए जाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। तीन दिन में चूहों से निपटने के क्या इंतजाम किए गए। इसकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

Post a Comment