BREAKING NEWS

Big story

News

पुण्यतिथि पर लगेगी अटलजी की भव्य प्रतिमाः ब्रजेश पाठक


अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की बैठक में की गई तैयारियों की समीक्षा, जिम्मेदारियां तय 

लखनऊ, 27 जुलाई

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (16 अगस्त) पर अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर पर भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की आहूत बैठक में दी गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। 

श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की पूर्णतिथि का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में 16 अगस्त को शाम चार बजे से चौक में किया जायेगा। वाजपेयी का लखनऊ से गहरा नाता रहा है। यहां से सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया और राजनीति के साथ-साथ एक महान कवि और साहित्यकार के रूप में भी उन्हें जाना जाता है। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश बाठक ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। फिल्म एक्टर/डायरेक्टर मनोज जोशी द्वारा चाणक्य पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की जायेगी। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, मंत्री संजय निषाद, विधायकगण आशुतोष टण्डन, योगेश शुक्ला, नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहेंगे। फाउण्डेशन से जुड़े महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव, संतोष सिंह प्रभुनाथ राय, पार्षद अनुराग मिश्र पार्षद, संजय चौधरी, पुष्कर शुक्ला, शिवशंकर अवस्थी, रमेश तुफानी, रामचन्दर प्रधान, पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Post a Comment