BREAKING NEWS

Big story

News

आशा से अभद्रता के आरोप में डॉक्टर निलंबित


*आशा से अभद्रता के आरोप में डॉक्टर निलंबित*

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को दिए आदेश

फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू भी सस्पेंड 


लखनऊ। 14 अगस्त

मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अल्ट्रासाउंड कक्ष में चिकित्सक पर आशा से अभद्रता के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रकरण को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में इंटर्नशिप के नाम पर पैसे वसूली करने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया गया है।

मोहनलालगंज सीएचसी के अल्ट्रासाउंड कक्ष में आशा बहू से डॉ. हवलदार भारती का अभद्रता करना भारी पड़ा। आशा बहू ने डॉ. हवलदार पर अभद्रता का आरोप लगाया है। आशा बहू ने मामले की शिकायत की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। सीएमओ ने डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एके सिंघल और डॉ. विनय मिश्र की कमेटी गठित की। कमेटी ने जांच की। जांच के बाद डॉ. हवलदार भारती को दोषी पाया गया। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से जांच के आधार पर डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही डॉ. हवलदार को एडी कार्यालय से संबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजवीर सिंह पर बीफार्मा और डी फार्मा प्रशिक्षु फार्मासिस्टों से इंटर्नशिप के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच के बाद बाबू राजवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें कानपुर के मंडलीय अपर निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।

Post a Comment