BREAKING NEWS

Big story

News

आशा को थप्पड़ मारने के आरोपों की जांच होगी


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को एक सप्ताह में जांच के आदेश दिए

लखनऊ। 3 अगस्त

मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा को थप्पड़ मारने के मामले की जांच होगी। आशा का आरोप है कि अल्ट्रसाउंड जांच कराने के एवज में डॉक्टर ने 200 रुपये मांगे थे। आशा ने पैसे दिलाने से मनाकर दिया। आरोप हैं कि नाराज डॉक्टर ने अभद्रता की। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण के संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामनाथ सिंह को पूरे प्रकरण की जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के आदेश दे दिए गए है। डिप्टी सीएम ने पूरे प्रकरण में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट दिनांक 10 अगस्त तक तलब की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार यदि जरूरत होगी तो शासन स्तर से भी कार्यवाही की जायेगी।


अस्पताल का पंजीकरण रद्द

मैनपुरी के आशोकापुष्प हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। परिवारीजनों ने अस्पताल की वैधता पर सवाल उठाए। डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का इल्जाम लगाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए। डिप्टी सीएम के सख्त रुख के बाद सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। कमेटी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच व कृत कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रेषित करने के भी आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनसामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले चिकित्सक या अस्पताल को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रसूताओं को सुविधाएं न मिलने पर डिप्टी सीएम खफा

प्रतापगढ़ जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव के बाद प्रसूताओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मुहैया कराया जा रहा है। मरीजों की शिकायतों पर डिप्टी सीएम सख्त रुख अख्तियार किया है। सीएमओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment