BREAKING NEWS

Big story

News

मेरठ में 3 डॉक्टर निलंबित और रेलवे कर्मी बनने की कुलियों की मांग

मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक्शन, तीन जूनियर डॉक्टर सस्पेंड

लखनऊ। 24 अक्टूबर

मामला मेरठ के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी का है जहा सोमवार शाम हुए विवाद के बाद तीन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूरे मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

डिप्टी सीएम का सख्त एक्शन 

जानकारी के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी दीपक के पांच वर्षीय पुत्र कुणाल के दाएं हाथ का अंगूठा सोमवार शाम कट गया था। दीपक अपने भाई देवेंद्र और भाभी प्रीति के साथ पुत्र को लेकर मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में पहुंचे थे। पट्टी करते समय बच्चा रोने लगा तो परिजनों ने चिकित्सक को आराम से उपचार करने के लिए कहा। जिस पर उनकी चिकित्सकों से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और देवेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर भी दी।

डिप्टी सीएम के निर्देशानुसार कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.आर. सी.  गुप्ता ने लापरवाही पर तीन जूनियर चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जाँच करने के लिए डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक, डॉ. वैभव तिवारी एवं डॉ. हर्षवधन को नामित करते हुए जांच कमेटी का गठन किया है। तीन दिन में यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। जाँच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

कुलियों को बनाया जाए रेल कर्मचारीः फेडरेशन

डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, 21 हजार कुली हैं कार्यरत

उप मुख्यमंत्री ने मांग को उचित पटल तक पहुंचाने का दिया आश्वासन

लखनऊ। 26 अक्टूबर 

नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे पोर्टर्स, वेंडर एंड बेयरर्स के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भेंट कर प्रदेश के कुलियों को रेलवे कर्मचारी के रूप में नियुक्त किए जाने की मांग उठाई। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी इस मांग को उचित पटल तक पहुंचा कर पूरी कराने की प्रयास किया जाएगा। 

कुलियों को मिला आश्वासन 

फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि रेलवे के 19 जोन में लगभग 21 हजार कुली कार्यरत हैं। रेलवे के नियमानुसार वे सभी विभागीय कार्य करने की दक्षता रखते हैं। बीते समय में उनके काम का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने डिप्टी सीएम से मांग उठाई कि इस तथ्य को प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री तक पहुंचाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को सही पटल पर पहुंचाने का आश्वासन दिया।

महोबा में बनेगा 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर

भवन निर्माण के लिए डिप्टी सीएम ने जारी किया बजट

बुंदेलखंड के मरीजों को मिलेगा लाभ, प्रथम किश्त की गई जारी

लखनऊ। 26 अक्टूबर

महोबा में 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर का भवन बनेगा। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया। मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ भी नहीं लगानी होगी। बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महोबा में 13455.06 लाख रुपए की लागत से 200 बेड का अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण होगा। अधिकारियों को अविलंब निर्माण कार्य शुरु कराने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पताल बनने से मरीजों को फायदा होगा। महोबा एवं आसपास के बुंदेलखण्ड के लगभग 2000 मरीज प्रतिदिन लाभान्वित होंगे। जन-सामान्य को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।  उन्होंने बताया कि पहली किस्त के रूप में उनके द्वारा 10 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। इस अवमुक्त धनराशि से भवन निर्माण होगा। आधुनिक उपकरणों से अस्पताल को लैस किया जाएग।

मरीजों की दौड़ कम होगी

ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों को इलाज हासिल करने में आसानी होगी। मरीजों व तीमारदारों की दौड़ भी कम होगी। समय पर इलाज से मरीजों की जान बचाना आसान होगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है।

Post a Comment