BREAKING NEWS

Big story

News

सीएचसी-पीएचसी को बजट जारी, लापरवाह डॉक्टर पर एक्शन


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के निर्देश पर चार जिलों के सीएचसी-पीएचसी में मरीज़ो की सुविधाओं के लिए करोड़ों रूपए जारी किये गए 

दिए गए बजट से अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों से लैस होंगे केंद्र, घर के पास ही लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज 

अपग्रेड हो रहीं प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएंः ब्रजेश पाठक

30 अक्टूबर 

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही आमजन को उच्च गुणवत्ता का इलाज मिल सके, इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए करोड़ों का बजट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को उनके घर के पास ही इलाज मिल जाएगा। 

अस्पतालों के लिए बजट जारी 

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीगंज एट औवार हेतु 66,04690 रुपये, पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरिया कला हेतु  66,04,690 रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। इन धनराशि से दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण एवं उच्चीकरण किया जाएगा। वहीं, बलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर के लिए 131.37 लाख एवं शामली के 04 सामुदायिक एवं 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु 453.11 लाख रुपए जारी किए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि शामली के थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 64.51 लाख, शामली को 75.89 लाख, कैराना को 58.05 लाख, कांधला को 80.99 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद को 35.98 लाख, गढ़ी अबदुल्ला को 31.76 लाख, करेटू को 37.26, बनत को 41.89 लाख एवं हरड फतेहपुर को 26.78 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

सबको मिले बेहतर इलाज, यह हमारी जिम्मेदारीः ब्रजेश पाठक

मेरठ मंडल व अलीगढ़ जिले की विभागीय समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने टटोली चिकित्सकों की नब्ज

संचारी रोग अभियान, डेंगू-मलेरिया को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश

लखनऊ। 30 अक्टूबर 

प्रदेश के आमजन को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग में व्यापक स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं। प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है। अब लोगों को उनके घर के पास ही हर संभव इलाज मिल सकेगा। सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की दिशा में भी युद्धस्तर पर काम कर रही है। मरीजों और तीमारदारों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, हम सभी को इसका संयुक्त ख्याल रखना है। यह कहना है सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। दोनों ही समीक्षा बैठकों में उन्होंने सरकारी चिकित्सकों की नब्ज टटोली। 

डिप्टी सीएम ने जाना हाल 

वे सोमवार को मेरठ मंडल व अलीगढ़ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को समीक्षा कर रहे। सुबह गाजियाबाद में मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने संचारी रोग अभियान, डेंगू-मलेरिया व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से सवाल किए। पूछा कि सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों की क्या स्थिति है। कोई डॉक्टर बाहर की दवाएं तो नहीं लिख रहा।


समय पर चिकित्सक आ रहे हैं। संचारी रोगों की रोकथाम का क्या अपडेट है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ व सीएमएस द्वारा जिलेवार प्रस्तुत की गई समीक्षा रिपोर्ट को भी बारीखी से परखा। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर फॉगिंग कराने के लिए भी निर्देशित किया। यह डिप्टी सीएम की पांचवीं मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक थे। डिप्टी सीएम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया एवं मरीज से हाल-चाल भी जाना।

अलीगढ़ में डिप्टी सीएम की मीटिंग 

दोपहर को अलीगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पनैठी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आयुष्मान कार्ड, संचारी रोग अभियान की प्रगति को लेकर सवाल किए। उन्होंने निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को लेकर किसी तरह की कोताही न बरती जाए। समय-समय पर सीएमओ व सीएमएस भी पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण करें और आख्या रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजें। मरीजों की देखभाल में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टप्पल के पास सीसीयू को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। कहा कि चिकित्सकों को जो आवास आवंटित किए गए हैं, वहां निवास करें। 

जगजागरण अभियान चलाएं

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संचारी रोगों को लेकर जगजागरण अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। कहा कि घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को इन रोगों से रोकथाम के बारे में जानकारी दें। साथ ही फॉगिंग भी कराएं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के मेंटीनेंस का पैसा जारी हो गया है। दिवाली से पहले अस्पतालों की साफ-सफाई और पुताई करा लें।

डिप्टी सीएम ने गाज़ियाबाद में किया निरीक्षण 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला संयुक्त अस्पताल संजय नगर, गाजियाबाद पहुंचकर जनस्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सालय के कार्यव्यवहार की जानकारी ली।

डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट 

पीजीआई, लखनऊ में पूर्व सांसद मा० भैरों प्रसाद मिश्र जी के सुपुत्र के दु:खद निधन के संबंध में @upgovt ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी मिले चिकित्सक पर कार्रवाई करते हुए संस्थान से कार्य मुक्त किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटना और लापरवाही ना हो इसके संबंध में निदेशक, पीजीआई को चेतावनी भी दी गई है।

https://x.com/brajeshpathakup/status/1718861829839933565?s=20


Post a Comment