BREAKING NEWS

Big story

News

लखीमपुर खीरी, गोला: सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो की जांच शुरू

लखीमपुर खीरी, गोला: सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो की जांच शुरू
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी सख्त कार्रवाई, फिलहाल सीएमओ कार्यालय से किया सम्बद्ध 

लखीमपुर खीरी, गोला: सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो की जांच शुरू

लखनऊ। 5 मार्च

लखीमपुर खीरी स्थित गोला के कुम्भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० गणेश कुमार के एक वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उनके हाथ में बीयर की केन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे रही थी। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व स्थानीय जिलाधिकारी से हुई। डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करने आदेश दिये हैं। कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है।

जल्द आएगी रिपोर्ट 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। हमने तुरंत आरोपी चिकित्सा अधीक्षक को संबंधित सीएचसी से हटा दिया है। फिलहाल उन्हें सीएमओ लखीमपुर खीरी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार इस जांच कमेटी में शामिल हैं। पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मांगी गयी है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी अधीक्षक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी द्वारा की गयी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Post a Comment