लापरवाही : नवजात शिशु की मृत्यु पर नर्स बर्खास्त, डॉक्टर निलंबित
तीन सदस्यीय कमेटी ने की प्रकरण की जांच
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, लापरवाह डॉक्टर-कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
लखनऊ। 30 मई : प्रसव के बाद नवजात शिशु की गिरने से हुई मृत्यु के मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। इस बेहद संवेदनशील मामले की तत्काल तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच कराई।
जांच रिपोर्ट
जांच रिपोर्ट में स्टाफ नर्स व डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान लेबर रूम न होने की पुष्टि हुई। कमेटी की सिफारिश पर संविदा स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जबकि ड्यूटी से गायब महिला सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है
कानपुर देहात प्रेमाधाम कला, मैथा ब्लॉक निवासी सुनील कुमार की 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी सरिता देवी को प्रसव के लिए बुधवार रात करीब डेढ़ बजे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध 100 शैय्या एमसीएच विंग में भर्ती कराया था। तड़के साढ़े तीन बजे प्रसव हुआ। परिजनों के अनुसार प्रसव के बाद नवजात शिशु डिलीवरी टेबल से नीचे गिर गया। जिससे शिशु के चेहरे पर चोटे आयी। शिशु को एसएनसीयू (सिक न्यू बार्न केयर यूनिट) में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान सुबह 10:30 बजे शिशु की मृत्यु हो गई।
लापरवाही पर एक्शन
उक्त प्रकरण की जाँच हेतु तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जाँच समिति द्वारा जाँच में स्पष्ट किया गया कि प्रियंका सचान स्टाफ नर्स पूर्ण रूप से दोषी पायी गई है। डिलीवरी के समय वह लेबर रूम में नहीं थीं। जांच कमेटी की सिफारिश पर प्रियंका को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ महिला चिकित्सालय से सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के लेबर रूम में तैनात सीनियर रेजिडेंट डॉ. रश्मि पाल को निलंबित कर दिया गया है। ऑब्स एंड गायनी के बांड का कार्यकाल छह माह के लिए विस्तारित किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक ने उप्र स्टेट मेडिकल फैकल्टी को पत्र लिखा। जिसमें प्रकरण की विस्तृत जांच एथिक्स कमेटी से कराने की संस्तुति की है। महिला रेजिडेंट की जांच एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कानपुर देहात स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने महानिदेशक को पत्र लिखकर डॉ. रश्मि पाल की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति की है। अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न रख पाने व लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की घटना से विभाग व अस्पताल की छवि धूमिल हुई है। चिकित्सीय प्रोफेशन की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। लिहाजा स्टाफ नर्स की सेवा समाप्त की संस्तुति की जाती है। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित किया गया है।
Read More......
रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा
दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी
अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर
उत्तर प्रदेश ....
सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक
बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड
प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप
Post a Comment