लखनऊ विकास प्राधिकरण : 50 आवासीय भूखण्ड ई-ऑक्शन में
लखनऊ में आप प्राइम लोकेशन पर अपना आलीशान मकान बनाना चाह रहे हैं तो लखनऊ विकास प्राधिकरण आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है।
एलडीए ने बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-जी में गऊ घाट के पास ग्रीन कॉरिडोर से लगे हुये 50 आवासीय भूखण्ड ई-ऑक्शन में लगाये हैं। 252 वर्गमीटर क्षेत्रफल के ये भूखण्ड नीलामी के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे। भूखण्ड का अनुमानित मूल्य 32,955 रूपये वर्गमीटर है।
2.5 हेक्टेयर के भूखण्ड का ऑक्शन
गोमती नगर विस्तार में एस.एस.बी. के पास लगभग 100 करोड़ रूपये कीमत के 2.5 हेक्टेयर के भूखण्ड को ऑक्शन में लगाया जा रहा है। इसके अलावा गोमती नगर के विशाल खण्ड में 1800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक व नर्सिंग होम भू-उपयोग के भूखण्डों को भी ई-ऑक्शन में लगाया गया है।
Read More......
रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा
दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी
अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर
Uttar Pradesh.......
सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक
बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड
प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप
नई गाइडलाइंस- अब अधिकतम 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम
एलडीए ने लैंड ऑडिट के माध्यम से बालू अड्डा, बहुखण्डी आवास के पास लगभग 4,200 वर्गमीटर तथा ऐशबाग में भदेवां के निकट लगभग 5,000 वर्गमीटर भूमि तलाशी है, जोकि प्राधिकरण की अर्जित भूमि है। इन दोनों भूखण्डों पर बहुमंजिला आवासीय भवन बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बिकेंगे
एलडीए ने अपने पूर्व निर्मित 2 व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को बेचने के सम्बंध में भी महत्पूर्ण निर्णय लिया है। इसके अनुसार 6729.6 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित पांच मंजिला रतनखण्ड कॉम्पलेक्स व 1586.43 वर्गमीटर में बने पांच मंजिला मानसरोवर कॉम्पलेक्स को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा। इसमें रतनखण्ड कॉम्पलेक्स की कीमत 87 करोड़ रूपये तथा मानसरोवर कॉम्पलेक्स की कीमत 15.27 करोड़ रूपये रखी गयी है। इन दोनों कॉम्पलेक्स को इस बार के ई-ऑक्शन में लगाया गया है।
#LDA #LucknowDevelopmentAuthority #Lucknow #BasantKunjYojana #Gomtinagar #GomtinagarExtension @UPGovt @InfoDeptUP @LucknowDivision @uphousingboard
link here......
https://x.com/LkoDevAuthority/status/1945150595175768410?t=azIxmt0ziXi5PGasiBk0Cw&s=19
Post a Comment