BREAKING NEWS

Big story

News

राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन- चिकित्सा जगत की रीढ़ हैं नर्स: ब्रजेश पाठक

राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन- चिकित्सा जगत की रीढ़ हैं नर्स: ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन को किया संबोधित, नर्सेज का जताया आभार

कहा- हर परिस्थिति में मरीज का साथ देती हैं नर्स, योगदान को नहीं भुला सकते 

National-Conference-on-Nursing-Leadership-and-Excellence

लखनऊ। 13 जुलाई : किसी भी चिकित्सा संस्थान को सफल बनाने में चिकित्सकों का जितना योगदान होता है, उतना ही नर्सेज का भी होता है। नर्सेज किसी भी मरीज को देखभाल अपने पारिवारिक सदस्य की तरह करती हैं। कुशल नर्सेज के बिना कोई भी चिकित्सा संस्थान लंबे समय तक काम नहीं कर सकता। नर्सेज चिकित्सा जगत की रीढ़ की हड्डी हैं। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सीलेंस- 2025 विषय पर आयोजित राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश भर से आईं नर्सेज का स्वागत किया एवं आयोजकों का आभार जताया। 

नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सीलेंस

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्विवद्यालय स्थित अटल बिहारी  वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नर्सेज ने किसी भी परिस्थिति में मरीजों का साथ नहीं छोड़ा।




फिर चाहे वे युद्ध हो या महामारी। नर्सेज के अतुल्यनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकाता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चिकित्सा जगत चिकित्सकों के बिना अधूरा है, वैसे ही नर्सेज के बिना भी चिकित्सा संभव नहीं है। चिकित्सक मरीज की बीमारी का पता लगाते हैं, उनका उपचार करते हैं लेकिन देखभाल नर्सेज करती हैं। मरीजों को पूर्ण रूप से स्वास्थ करा कर घर भेजने का काम नर्सेज का ही होता है। 

National-Conference-on-Nursing-Leadership-and-Excellence

उन्होंने कहा कि चिकित्सका जगत में नर्सेज सर्वोच्च पायदान पर खड़ी हैं। किसी भी अस्पताल या चिकित्सा संस्थान की सफलता नर्सेज द्वारा ही तय की जाती है। चिकित्सक समय-समय पर मरीज को देखने आते हैं लेकिन नर्सेज सदैव ही उनकी सेवा करती हैं। उन्होंने नर्सेज के इस सामाजिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से उनके साथ खड़ी है। किसी भी स्थिति में वे कभी भी उनसे संपर्क कर सकती हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नर्सेज के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। 

कार्यक्रम में पूर्व कुलपति, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय डॉ० हेम चंद्रा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिटायर्ड मेजर जनरल सुशीला शाही, अध्यक्ष, ट्रेंड नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश चैप्टर कुमुदिनी मिश्रा, संस्थापक, समर्पण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट प्रोफेसर आरएस दुबे, प्रबंध निदेशक, एडमी नचिकेता दीक्षित, मनीष वैष्णव, प्रदीप गंगवार, संकेत बाली, डॉ. बीके राणा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Read More......

रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा

दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी

अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर

Uttar Pradesh.......

सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक

बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड

प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त

यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप

नई गाइडलाइंस- अब अधिकतम 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम

Post a Comment