BREAKING NEWS

Big story

News

ट्रकों से अवैध वसूली के वायरल वीडियो के बाद चित्रकूट, बांदा और कौशांबी के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

ट्रकों से अवैध वसूली के वायरल वीडियो के बाद चित्रकूट, बांदा और कौशांबी के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

सोशल मीडिया पर ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने चित्रकूट, बांदा और कौशांबी जिलों के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।


निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में 1 निरीक्षक, 1 महिला उपनिरीक्षक, 4 पुरुष उपनिरीक्षक एवं 5 आरक्षी शामिल हैं। इस प्रकरण में डीजीपी ने तीनों जिलों से रिपोर्ट भी तलब की है। बता दें कि इससे पहले बलिया के नरही थाने में भी घूसखोरी के आरोप में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।

https://x.com/chitrakootpol/status/1981058934351020235?t=uINLBP7LmhJfoxBWLvt5Xg&s=08

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक चित्रकूट में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जिनमें भरतकूप थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी रणवीर सिंह, पहाड़ी थाने की एसओ अनुपमा तिवारी (उपनिरीक्षक), आरक्षी शुभम द्विवेदी व राजापुर थाने के एसओ पंकज तिवारी (उपनिरीक्षक) के साथ उपनिरीक्षक इमरान खान व आरक्षी अजय मिश्रा को निलंबित किया गया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच एएसपी सत्यपाल सिंह को सौंपी है 

पुलिस महानिदेशक द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही

सोशल मीडिया पर कुछ जनपदों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से रिश्वत लेने से संबंधित एक वीडियो प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा तत्काल सम्बंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए ।

इस प्रकरण में अब तक निम्नलिखित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है:

जनपद चित्रकूट के 03 थाना प्रभारी- 01 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक(जिसमें 01 महिला उपनिरीक्षक भी शामिल है) एवं 01 उपनिरीक्षक व 03 आरक्षी।

जनपद बांदा के 01 थाना प्रभारी (उपनिरीक्षक) व 01 आरक्षी जनपद कौशाम्बी के 01 थाना प्रभारी(उपनिरीक्षक) व 01 आरक्षी इन निलंबित कुल 11 पुलिसकर्मियों में 01 निरीक्षक, 01 महिला उपनिरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक एवं 05 आरक्षी शामिल हैं।

भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के प्रति "जीरो टॉलरेंस" की नीति के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://x.com/Uppolice/status/1980977370644549778?t=-4s4-0bzC9wVyXwgKfqBcw&s=08

वहीं बांदा में थानाध्यक्ष बदौसा कुलदीप कुमार तिवारी (उपनिरीक्षक) और आरक्षी अनुराग यादव को निलंबित किया गया है। कौशांबी में महेवाघाट थाने के एसओ प्रभुनाथ सिंह (उपनिरीक्षक) और आरक्षी शिवम सिंह को निलंबित किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक को सौंपी गई है। वहीं डीजीपी ने मातहतों को चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेट लिस्ट ने खोली भ्रष्टाचार की पोल: वीडियो वायरल होने के बाद तीनों जिलों में ओवरलोड ट्रक निकालने की कथित दरें भी उजागर हुई हैं। इसके अनुसार, बांदा के बदौसा थाने से ओवरलोड ट्रक निकालने के लिए 7000 रुपये, चित्रकूट के भरतकूप थाने से गिट्टी ट्रक के लिए 2500 रुपये, बालू ट्रक के लिए 4000 रुपये, पहाड़ी थाने से 2500 रुपये, राजापुर से 4000 रुपये, और कौशांबी के महेवाघाट थाने से 3000 रुपये प्रति ट्रक वसूले जाने की जानकारी सामने आई है।


Post a Comment