बिजनौर में दर्जनों किन्नरो ने किया हंगामा, दो गुटों में है विवाद
रिपोर्ट : शकील अहमद, बिजनौर
बिजनौर में दर्जनों किन्नरो ने इकट्ठा होकर हीमपुर दीपा थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान किन्नरो के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया और पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की .....
दरअसल बिजनौर शहर की रानी किन्नर और झालू की मुस्कान किन्नर पक्षो के बीच काफी समय से क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायतें भी की है । बिजनौर की रहने वाली रानी और लता किन्नर ने अपने दर्जनों साथियों के हीमपुर दीपा थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कई गंभीर आरोप लगाए।
इस दौरान रानी किन्नर ने बताया कि हीमपुर थाना पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही कार्रवाई करते हुए उनके ही पक्ष को 10-10 लाख का मुचलका पाबंद किया है जबकि दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की है
उन्होंने बताया कि उनके पक्ष के लोग आज इसी मामले में चांदपुर से मुचलके की जमानत कराकर लौट रहे थे इसी दौरान हीमपुर क्षेत्र में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी गाड़ियों का पीछा किया और उन पर हमला कर दिया जिसमें उनकी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए है। रानी किन्नर ने हीमपुर दीपा पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उनकी पार्टी को 10 लख रुपए का मचल का पाबंद कर दिया जबकि दूसरे पार्टी को खुलेआम छूट दे दी वह लोग अब खुलेआम घूम रहे हैं वह हमारे क्षेत्र में मांग भी रहे हैं और गुंडागर्दी भी दिख रहे हैं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई इस दौरान काफी संख्या में लोगों के भेद मौके पर जमा हो गई और हंगामा काफी देर तक चला रहा इस दौरान हीमपुर थाना कोतवाल जय भगवान सिंह पुलिस टीम के साथ गुस्साए किन्नरो को समझाते हुए नजर आए।
उधर थाने पहुंचे चांदपुर सर्किल के सीओ देश दीपक ने बताया कि किन्नरो द्वारा तहरीर दी जा रही है मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
बाइट रानी किन्नर

Post a Comment