BREAKING NEWS

Big story

News

बिजनौर : किन्नरों के क्षेत्र बंटवारे का विवाद, तीसरा पक्ष भी आया सामने, लगाए आरोप

बिजनौर : किन्नरों के क्षेत्र बंटवारे का विवाद, तीसरा पक्ष भी आया सामने, लगाए आरोप 

रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर 

बिजनौर जिले में किन्नरों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद अब और गहरा गया है। इस मामले में अब एक तीसरा पक्ष भी सामने आया है। रेशमा, नैना और शिल्पा सहित अन्य किन्नरों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रानी किन्नर पर कई गंभीर आरोप लगाए!

बिजनौर जिले में किन्नरों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद अब और गहरा गया है। इस मामले में अब एक तीसरा पक्ष भी सामने आया

दरअसल, बिजनौर शहर के चांदपुर रोड निवासी रानी किन्नर और झालू निवासी मुस्कान किन्नर के बीच लंबे समय से क्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें भी कराई हैं। सोमवार को इस विवाद में ईदगाह रोड निवासी रेशमा, नैना और शिल्पा किन्नर के रूप में तीसरा पक्ष सामने आया। इन किन्नरों ने रानी किन्नर पर उनके क्षेत्र पर अवैध कब्जा करने और उन्हें लगातार धमकाने का आरोप लगाया है।

रेशमा किन्नर ने बताया कि रानी किन्नर उन्हें उनके निर्धारित क्षेत्र में काम नहीं करने दे रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रानी किन्नर बाउंसरों का इस्तेमाल कर धमकियां देती हैं। रेशमा, नैना और शिल्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि रानी हाजी किन्नर उनके इलाके में आकर उन्हें डराती हैं, जिससे उन्हें खतरा महसूस होता है।

उन्होंने आगे बताया कि रानी किन्नर उनके पीछे गुंडे-बदमाश लगाती हैं और कभी चोटी काटने की धमकी देती हैं तो कभी गाड़ी चढ़ाने की। किन्नरों ने दावा किया कि उनके पास अपने क्षेत्र का लिखित प्रमाण है, लेकिन रानी किन्नर इसे मानने को तैयार नहीं हैं। किन्नरों ने बताया कि उन्होंने कई बार रानी किन्नर से बैठकर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया। अब उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की शिकायत करने और सहायता प्रदान करने की मांग की है। इस अवसर पर रेशमा किन्नर, नैना किन्नर, शिल्पा किन्नर और गोरी किन्नर मौजूद थीं।

बाइट नैना किन्नर

बाइट गौरी किन्नर






Post a Comment