लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शान-शौकत के साथ इमाम हुसैन का जन्मदिन (विलादत) जुलूस निकाला गया l हाथी, घोड़ों और ऊंटों से सुसज्जित जुलूस में लाखों महिला,पुरुष, युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने शिरकत की l
जुलूस की शान देखते बनते थी l बेहद खुशी के इस मौके पर लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को फल शरबत आदि बाँट कर जुलूस की रौनक में चार चांद लगा दिए l
भारी तादात में पुलिस बल जुलूस के साथ सुरक्षा और ट्रेफिक इंतजामात के साथ मौजूद रहा l
Post a Comment