BREAKING NEWS

Big story

News

फ़िरोज़ाबाद में युवती की हत्या


फ़िरोज़ाबाद:-फ़िरोज़ाबाद में एक युवती की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी इस मामले में गांव के चौकीदार ने युवती के पिता और भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो आरोपियों को नागवार गुजर रहा था बताया गया है कि इसी कारण पिता ने बेटी को पीट पीट कर अधमरा कर दिया था और दोपहर उसकी मौत हो गयी, मामले के अनुसार सिरसागंज थाना क्षेत्र ग्राम नाथू निवासी मुन्नालाल पुत्र बाबूलाल अहमदाबाद में एक प्राइवेट कम्पन्नी में काम करते है, उनके दो बेटी सीमा व किरन व तीन बेटे गौरव, आकाश व राज है, बडे बेटे गौरव की मृत्यु हो गई। उनकी 25 वर्षीय बेटी किरन का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब पिता को इस बारे में पता चला तो वह बहुत नाराज हुआ और करीब एक माह पूर्व पिता के बेटी के प्रेमी से झगडा भी हो गया। जिस पर पिता ने अपनी बेटी पर दवाब डालकर उसके प्रेमी के खिलाफ एक माह पूर्व छेडखानी का मुकदमा दर्ज करवा दिया था, परन्तु किरन का प्रेस प्रसंग फिर भी बना रहा, जिससे आजिज आकर पिता ने बडे बेटे आकाश के साथ मिलकर किरन को सोमवार की रात्रि को मौत के घाट उतार दिया, इससे पूर्व दिन में ही बाप और बेटे ने कुल्हाडी को पैना करके रख लिया था और रात में वारदात को अंजाम दे दिया, किरन को मरा समझकर बाप बेटों ने उसे बाहर झाडियों में फेंक दिया और दोनों से चारपाई लगा दी ताकि किसी को पता न चल सके और फरार हो गये, बाद में किसी ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो उसकी सांसें चल रही थी, उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में उसने दम तोड दिया, गांव के चैकीदार ने दोनों बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है 


Post a Comment