लखनऊ: डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट का एक शिष्ठ मण्डल राजभवन, लखनऊ में पूर्ण निर्धारित समयानुसार राज्यपाल, राम नाईक से मिला और मांग की, कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों व डिग्री कालेजों में जो प्रोफेसरों की पोस्ट खाली है उनको भरने का निर्देश देने का कष्ट करें व प्रदेश के सभी राजकीय डिग्री कालेजों व सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्तियां की जाये, डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा विद्यालय में उर्दू विभाग की स्थापना की जाये, माननीय सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक बेंच द्वारा सर्वसम्मति से उर्दू दूसरी सरकारी भाषा के कानून पर अपनी मोहर लगा दी है, उस पर अमलदरामद करवाया जाये।
शिष्ठ मण्डल ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया कि उन्होनें राज भवन के सभी साईन बोर्डों पर हिन्दी अंग्रेजी के साथ उर्दू को भी शामिल किया है तथा उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार मंत्री को उर्दू में राजभवन में आपने शपथ दिलायी, इसके लिए उर्दू भाषी आपके आभारी हैं, शिष्ठ मण्डल में अब्दुल नसीर नासिर की अध्यक्षत में प्रो0 अब्बास रज़ा नय्यर, विभागाध्यक्ष उर्दू, लखनऊ विश्वविद्यालय, अनवर आलम, हाजी वासिक वारसी, देवा शरीफ, सैय्यद अहमद फैसल व डाॅ0 अफसर हुसैन मौजूद रहे।
Post a Comment