फ़िरोज़ाबाद:थाना एका क्षेत्र नगला धर्मपुर निवासी 28 वर्षीय विनीता पत्नी मुकेश की बीती रात संदिग्ध मौत हो गयी, ससुरालीजन शव का दाह संस्कार कर रहे थे तभी विवाहिता का मायका पक्ष थाना दक्षिण क्षेत्र बासठ निवासी से उसके पिता और भाई ने पुलिस को हत्या कर जलाने की आशंका में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की बात कही, इस पर चिता से आज तड़के दो बजे करीब शव को उठवाकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम को भिजवाया, वहीँ ये सारी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एका ने बताया पिता और भाई की तहरीर पर ससुरालीजनों पर मुकदमा लिखने की कार्यवाही चल रही है
विवाहिता की संदिग्ध मौत-चिता से उठवाया शव-कराया पोस्टमार्टम, मायका पक्ष का आरोप-हत्या कर है जलाया-दी तहरीर
Post a Comment