BREAKING NEWS

Big story

News

इलाहाबाद के करेली में रोड पर जलभराव से लोग परेशान

इलाहाबाद से ज़फरुल हसन की रिपोर्ट 




इलाहाबाद: करेली में जे के आशियाना में लोगो के घरों में जा रहा है सीवर का पानी, चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज के पाश जे के आशियाना में बने मकानों के सड़क पर कई दिनों से सीवर का गंदा पानी बह रहा है, इस सड़क पर लोगो का पैदल चलना दूभर हो गया है लोग गन्दे पानी मे होकर जाने को मजबूर है नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक समस्या का निदान नही हो पाया है बदबू से लोग बीमार भी हो रहे है, गन्दगी के रस्ते से निकलने को मजबूर है बच्चो समेत सभी लोग   






Post a Comment