BREAKING NEWS

Big story

News

स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की जन्म शताब्दी पूरे देश में मनाई जाएगी



लखनऊ: प्रदेश की महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि प्रख्यात सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष (25 अप्रैल 2018-19) के उपलक्ष्य में हेमवती नन्दन बहुगुणा जोशी स्मृति समिति की ओर से पूरे देश में बड़े पैमाने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रमुख रुप से बहुगुणा जी के जन्म दिवस 25 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री आवास, 7. लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली पर सांय 05ः30 बजे एक ‘‘स्मारक डाक टिकट‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा जारी किया जाएगा, साथ ही बहुगुणा जी के जीवन पर एक ‘‘लघु फिल्म‘‘ तैयार की जा रही है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होगी। 



रीता बहुगुणा जोशी ने प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुगुणा जी की एक बड़ी प्रतिमा लखनऊ में स्थापित की जाएगी जिसका लोकार्पण शताब्दी वर्ष की समाप्ति 25 अप्रैल, 2019 को किया जाएगा, लखनऊ नगर निगम द्वारा लखनऊ की कोई महत्वपूर्ण सड़क को बहुगुणा जी के नाम से किए जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है, बहुगुणा स्मृति समिति ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि राज्य की किसी योजना अथवा संस्थान को बहुगुणा जी के नाम से समर्पित किया जाए, साथ ही विभिन्न प्रदेशों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में इस शती को वर्ष की जोर-शोर से मनाया जाएगा, बहुगुणा जी के पैतृक गांव बुघाणी में  25 अप्रैल को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें उत्तराखण्ड के मंत्रीगण उपस्थित होंगे।


Post a Comment