BREAKING NEWS

Big story

News

पीलीभीत में मां को मिली बेटी


पीलीभीत से सरताज सिद्दीक़ी की रिपोर्ट 


पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में एक महिला अपनी चार साल की मासूम बच्ची को तलाश करती हुई थाने पहुंची उसने पुलिस को बताया पांच साल पहले उसकी शादी थाना क्षेत्र के गांव हुई थी दो साल पहले उसके पति ने दहेज के लिए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था महिला अपनी मासूम बच्ची को लेकर अपने माता पिता के साथ रुद्रपुर के उधमसिंह नगर चली गयी वहाँ एक प्राइवेट फैक्ट्री में वह नौकरी करने लगी महिला का आरोप है की उसका पति मासूम बच्ची को घुमाने के बहाने वहा से उसे चुराकर भाग आया पीड़ित महिला ने अपनी माँ के साथ एसपी सहित थाना पुलिस से बच्ची दिलाये जाने की गुहार लगाई पुलिस ने मामला माँ और मासूम बच्ची को एक दूसरे से जुदा देख तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़ित महिला की ससुराल में दबिश देकर मासूम बच्ची सहित उसके पिता को पुलिस थाने ले आई मासूम बच्ची अपनी माँ को देखकर लिपट गई और एक दूसरे को दुलार करने लगी।



थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर की रहने बाली माधुरी चौहान की शादी पांच साल पहले बिलसंडा थाना  क्षेत्र में बढ़ेपुरा गांव के ऋषि सिंह से हुई थी पीड़िता माधुरी चौहान ने आरोप लगाया की दहेज की बजह से उसका पति  ऋषि सिंह उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव करता था और उसे नंगाकर मारपीट करता था  पीड़िता का यह भी कहना है उसके पति ने दो साल पहले उसे घर से निकाल दिया था तभी वह अपनी मम्मी पापा के साथ रुद्रपुर के उधमसिंह नगर चली गई और वहा एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करने लगी पीड़िता ने बताया कि उसने पति के खिलाफ भरण पोषण का अदालत में मुकदमा भी किया था जब पति तारीखों पर नही पहुंचा अदालत ने फैसला पीड़िता के पक्ष में एक तरफा कर दिया था।पीड़ित ने आरोप यह भी लगाया की 8 अप्रैल को उसका पति उधमसिंह नगर आया उसकी मासूम बच्ची सिमरन को घुमाने के बहाने से उसे वहाँ से चुराकर ले आया पीड़ित माधुरी चौहान की माँ रानी चौहान ने मामले की  शिकायत उधमसिंह नगर की पुलिस सहित पीलीभीत एसपी और थाना बिलसंडा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई चार्ज प्रभारी इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने पीड़िता की तहरीर पर तत्काल सजगता दिखाते हुए पुलिस फोर्स सहित बढ़ेपुरा गांव में दविश देकर मासूम बच्ची सिमरन और ऋषि सिंह को थाने लाकर मासूम बच्ची को उसकी माँ और नानी से मिला दिया बच्ची अपनी माँ को देखकर लिपट गई और एक दूसरे को प्यार दुलार करने लगे बही पीड़िता के जेठ नरेश सिंह ने सभी आरोपों को गलत बताया है और अपने भाई ऋषि सिंह की पत्नी के आचरण पर सबाल उठाये है बरहाल ज्यादातर मामलों में पुलिस की ढिलाई पर अक्सर सवालिया निशान लगते रहते है मगर यहाँ बिलसंडा पुलिस का संवेदनशीलता भरा चेहरा देखने को मिला है एक मासूम बच्ची को उसकी माँ से मिलने के लिए देर नही लगाई आनन फानन में माँ बच्ची को मिला दिया बही पीड़िता ने बिलसंडा पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।

बाइट-माधुरी चौहान/पीड़िता  बच्ची की माँ



बाइट-नरेश सिंह/ऋषि सिंह का भाई





Post a Comment