लखनऊ: देश और दुनिया के नामी शायर मुन्नवर राणा की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में डाक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है कल रात ही मुनव्वर राणा साहब लखनऊ से ट्रेन से हुए रवाना रवाना हुए थे लेकिन भारतीय रेल के सफर ने शायर राणा को रुला दिया उनके परिजनों द्वारा कई बार मांगने पर भी रेलवे ने उन्हें ऊपर की बर्थ दी रात भर लटकते हुए सफर करते रहे शायर राणा जिसके कारन उन्हें काफी परेशानी हुई, जिसके बाद सिनियर सिटीजन्स को रेल में मिलने वाली सुविधाओं पर बरसे मुन्नवर राणा जिसके बाद उन्होंने ट्रेन नम्बर PNR नम्बर ट्विट कर रेलवे की रेलमंत्री और रेल मंत्रालय को शिकायत की
मशहूर शायर मुन्नवर राणा की तबियत नासाज़, बीमारी में भी ट्रेन में लोअर बर्थ को भी तरसे
Posted by aamir on April 23, 2018 in lucknow | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment