BREAKING NEWS

Big story

News

लखनऊ एयरपोर्ट के पास बढ़ेगा प्रदूषण, रोकने के दावे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर टर्मिनल-तीन शुरू होने वाला है, इससे पहले ही प्रशासन ने यहां फैलने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने की कवायद शुरू कर दी है,अधिकारियों का दावा है पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हरित पट्टी को विकसित किया जाएगा, हवाई अड्डे पर टर्मिनल-तीन बनाने का काम शुरू हो गया है, टर्मिनल शुरू होने के बाद सौ से अधिक देशी-विदेशी उड़ानें यहां से संचालित होंगी। 

इतनी बड़ी संख्या में एयर ट्रैफिक बढ़ने से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती होगी, प्रशासन के मुताबिक, हवाईअड्डे और उसके आसपास का क्षेत्र प्रदूषण मानकों के अनुरूप नहीं रहा तो यह सेहत के लिए तो खतरनाक होगा ही, शहर के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है . 



Post a Comment