BREAKING NEWS

Big story

News

चल धन्नो वृन्दावन, हेमा मालिनी का नया घर


उत्तर प्रदेश: मथुरा जनपद से भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा कि एक वक्त था जब उनकी मां भी बाल्टी से बनी अंगीठी पर कच्चे कोयले जलाकर रोटी सेंकती थीं। इसलिए उनको भी गरीबी का अहसास है, 69 वर्षीय हेमा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत उज्ज्वला योजना के जरिए से हजारों महिलाओं को सम्मान स्वरूप नि:शुल्क गैस कनेक्शन देकर खुद को वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

इसके साथ ही हेमा मालिनी ने 4 वर्ष बाद वृन्दावन में अपना बंगला बनवाकर गृह प्रवेश किया, उन्होंने वृन्दावन के छटीकरा रोड पर स्थित ओमैक्स सिटी कॉलोनी में बनवाए बंगले में विधिवत पूजन-अर्चना कराने के पश्चात गृह प्रवेश किया, इस मौके पर उनके साथ अभिनेता पति धर्मेंद्र भी थे, इसके साथ उन्होंने चुनाव के दौरान भी वोटरों को यह कहकर भरोसा दिलाने का प्रयास किया था कि वे चाहें जीतें या हारें, वृन्दावन में घर बनाकर अपने भगवान के पास रहना चाहेंगी, इससे पूर्व वह जब भी मथुरा आती थीं, दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब एक होटल में ही ठहरती थीं . 


Post a Comment