संभल: किशोर द्वारा दस रुपए सिक्के लेने से मना करने पर दुकानदार वहशी बन गया, आरोप है कि दुकानदार ने किशोर को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, गंभीर किशोर को हायरसेंटर रेफर किया गया है जहा उसकी हालत नाज़ुक है
कुढ़ फ़तेह गढ़ थाना के गाँव चडरोवा में गाँव की एक परचूनी दूकान पर किशोर 100 रुपए का नोट लेकर सामान लेने गया था, दुकानदार ने उसे दस के नौ सिक्के वापस किए, जिसे लेने से किशोर ने मना कर दिया l कहासुनी के बीच दुकानदार बहशी हो उठा तथा किशोर को बंधक बना कर बुरी तरह पीटा, सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुँच कर किशोर को अपने कब्जे में लिया मामले की सूचना पुलिस को दी गई, प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर किशोर को हायरसेंटर रेफर कर दिया गया है l
Post a Comment