बरेली: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे एसएसपी के अभियान में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है l पुलिस ने चालीस लाख रुपए की हरियाणवी शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है l
हरियाणा से तस्करी कर ट्रक द्वारा रॉयल स्टेग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 361 पेटियां बरेली लाई जा रही थीं l बिथरी चैनपुर इलाके में पुलिस ने ट्रक को रोक कर चेक किया तो पुलिस की भी आँखें खुली की खुली रह गईं l पुलिस के अनुसार 4000 लीटर इस शराब की कीमत चालीस लाख रुपए है l पुलिस ने दो आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है l
Post a Comment