लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जनपदों में फसल ऋण मोचन योजना की प्रगति की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने कहा कि 01 जून से 15 जून, 2018 तक ऋण माफी की शिकायतों के लिए निर्मित पोर्टल को किसानों के लिए खोला जाए, ऋण माफी से सम्बन्धित किसानों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए, मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को इस कार्य में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिकायतों का हर हाल में जनपद स्तर पर समाधान किया जाए, राज्य सरकार द्वारा यह योजना लघु एवं सीमान्त किसानों को लाभान्वित करने के लिए लागू की गई, पात्र किसानों को हर हाल में लाभान्वित किया जाए, राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कटिबद्ध है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment