अमरोहा: पिछले कुछ महीनों से क्रिकेटर मोहम्द शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा, शमी अहमद पर कई लड़कियों से रिश्ता रखने का आरोप लगाने वाली हसीन जहां कल सुबह अपने वकील और बेटी के साथ अमरोहा स्थित ससुराल पहुंची, हसीन जहां के अमरोहा पहुंचते ही शमी अहमद के परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे जिसके बाद नाराज हसीन जहां ने घर का ताला तोड़ने तक कि कोशिश की, परिजनों के व्यहवार से आक्रोशित हसीन जहां ने देर शाम एडीएम अमरोहा को लिखित शिकायती पत्र दिया और ससुराल में एंट्री दिलाने की मांग की।
दिन भर ससुराल में एंट्री का रास्ता तलाशती हसीन जहां ने अमरोहा पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए, हसीन जहां के मुताबिक अमरोहा के डिडौली थाना पुलिस ने उसको थाने में रोक कर रखा और इसी दौरान शमी के परिजनों को फोन कर जानकारी दे दी जिसके बाद परिजन घर से भाग गए, हसीन के मुताबिक जब वह गांव में प्रवेश कर रही थी उसी दौरान उसका देवर बाइक से उसकी सास को लेकर और उसकी ननद गांव के एक युवक के साथ घर बन्द कर जा रहे थे, हसीन के मुताबिक थाने में तैनात स्टाफ ने फोन कर शमी के परिजनों को बताया की हसीन अमरोहा आ गयी है और वह घर पहुंचने वाली है।
शमी के परिजनों पर अपनी जान का खतरा होने की आशंका जता रही हसीन ने कहा कि शमी का परिवार और उसके रिश्तेदार आपराधिक किस्म के है और अपराधों को अंजाम देने के बाद यह लोग शमी के नाम का इस्तेमाल कर बचते रहे है, हसीन के मुताबिक उसके जेठ हसीब का सम्भल में रहने वाला साढू सालिम हत्यारा है और उसने दुर्गापुर से लाये एक युवक की हत्या कर शव गटर में फेंक दिया था, पोलिवे ने उसे गिरफ्तार किया था लेकिन हसीन के मुताबिक शमी का नाम लेकर वह बच गया और आज खुलेआम घूम रहा है, हसीन ने अपनी ननद के ससुर , देवर के साढू, शमी के चाचा पर भी आपराधिक वारदातों में जेल जाने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया, अपनी ससुराल सहसपुर में कुछ देर रुकने के बाद हसीन ने कहा की गांव के लोग शमी और हसीब से डरे हुए है इसलिए वह खुलकर कुछ नहीं कह रहे।
रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
Nice
ReplyDeleteKab rukega tufaan
ReplyDelete