
देश की सबसे बड़ी ख़बर, आ सकता है तूफ़ान ! हो जाएं सावधान,परिचितों को भी करें सावधान, लेते रहें जानकारी, न फैलाएं कोई अफवाह
नई दिल्ली: देश के13 राज्यों में तूफ़ान को लेकर एलर्ट जारी किया गया गया है, तेज़ हवाओ के साथ बारिश भी हो सकती है मौसम विभाग के एक्सपर्ट भी तूफ़ान की सही तीव्रता का सही अंदाज़ा नहीं बता पा रहे लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए एलर्ट रहने को कहा है, यूपी वेस्ट, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली, उत्तराखंड, चंडीगढ़ समेत 13 राज्यों में आंधी तूफ़ान नुकसान पहुंचा सकता है l
बरतें सावधानी----
आप पूरी तरह रहें सावधान, पुरानी जर्जर इमारतों से दूर रहें , बिजली के पोल से भी दूर रहें, बड़े पेड़ों के भी गिरने से खतरा हो सकता है, कोई काम न हो तो घर में ही रहें, टॉर्च आदि का इंतज़ाम रखे, बच्चों, बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखें, भारी बारिश और तेज़ हवाओं के चलने की चेतावनी है,यदि पवन विनाशकारी बन जाए, तो दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें और घर के अन्दर ही आश्रय लें, पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है इसीलिए पीने के पानी को बर्तनों में स्टोर करना और बाथटब और सिंकों को पानी से भरना एक अच्छा उपाय है l बे बजह बाहर न घूमें और ड्राइविंग करने से बचें, जब तक कि ऐसा करना बहुत ही जरूरी न हो l खराब मौसम की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो सकती है। तीव्र बिजली प्रवाह से क्षति पहुंचने से रोकने के लिए छोटे उपकरणों के प्लग निकाल दें। यदि बिजली चली जाए तो बिजली की आपूर्ति फिर से चालू होने पर तीव्र बिजली प्रवाह से होने वाली क्षति को कम करने के लिए बड़े उपकरणों के प्लग निकाल दें l पालतू पशुओं को घर के अन्दर कर लें, पशुधन को उनके आश्रय पर पहुंचा दें ,खिड़कियां, बाहरी व भीतरी दरवाजे बंद कर दें, चकनाचूर कांच या उड़ती किरचों से होने वाली क्षति से बचने के लिए असुरक्षित कांच पर पर्दा डाल दें, एक घरेलू आपातकालीन योजना तैयार करें. अपने घर में अपने आपातकालीन बचाव वस्तुएं और एक साथ ले जाने योग्य गेटअवे किट (बचाव किट) व्यस्थित करें और इनका सही रखरखाव बनाए रखें l जब बिजली कड़क रही हो तो किसी पेड़ या फिर बिजली के खंबों के नीचे न खड़े हों। इस स्थिति में पेड़ के सहारे छुपना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर होता है, आंधी-तूफान जैसी स्थितियों से बचने का सबसे बेहतर विकल्प होता है कि आप इस दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें,घर के सारे दरवाजें और खिड़कियों को बंद कर रखें।
सांकेतिक फोटो
Post a Comment