तुर्की-वर्ल्ड डिसएबिलिटी यूनियन की 6वीं जनरल असेंबली में भारत की रजनी चौहान
Posted by
aamir
on
May 14, 2018
in
India
|
Exclusive तुर्की में वर्ल्ड डिसएबिलिटी यूनियन की 6वीं जनरल असेंबली भारत (उत्तर प्रदेश ,फर्रुखाबाद) की तरफ से रजनी चौहान ने नाम किया रौशन, डिसेबिलिटी मिटाने के क्षेत्र में रजनी कर रहीं हैं सराहनीय कार्य
तुर्की: तुर्की में वर्ल्ड डिसएबिलिटी यूनियन की 6वीं जनरल असेंबली आयोजित की गई जिसमे भारत समेत दुनिया के करीब 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमे डिसएबिलिटी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई डिसएबल बच्चो की मदद के बारे में बताया गया।
वर्ल्ड डिसएबिलिटी यूनियन की 6वीं जनरल असेंबली में भारत (उत्तर प्रदेश ,फर्रुखाबाद) की तरफ से सम्पूर्ण समर्पण फाउंडेशन को रिप्रेजेंट करने रजनी चौहान गई, जहा उन्होंने डिसएबल बच्चो के बारे में चर्चा की और भारत का नाम रौशन किया, रजनी लम्बे समय से इस क्षेत्र में काम कर रही है और अपना योगदान दे रही है, हम आपको बता दें कि रजनी डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, लखनऊ में साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर का काम करती हैं इसके अलावा रजनी हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन चेन्नई की वालेंटियर भी हैं जो कि हांगकांग, सिंगापुर से एफ़िलेटेड है , इसके अलावा दृष्टि बाधित बच्चो को रजनी हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन से छात्रवृत्ति भी दिलवाती है ताकि उनकी शिक्षा में बाधा न हो सके।
Post a Comment